अनैतिक देह व्यापार का खुलासा, तीन गिरफ्तार

घासा पुलिस थाना और DST की संयुक्त कार्रवाई 

 | 

उदयपुर 12 जनवरी 2026। ज़िले के घासा पुलिस थाना एवं DST टीम ने अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल संचालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ज़िला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल के सुपरविजन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक वृत मावली आशीषा वासवानी के निर्देशन में थानाधिकारी घासा करण राम के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर निजी विला एंड रिसॉर्ट पर दबिश दी। मौके पर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर नौ युवतियों और 13 युवकों को पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, रिसॉर्ट में देह व्यापार, ग्राहकों को बिना लाइसेंस शराब परोसना, तेज आवाज में संगीत बजाना और अन्य आपराधिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई।

इस मामले में होटल संचालक संजय चौधरी, राहुल साहू उर्फ रेनी और पुष्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट, एक्साइज एक्ट एवं ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रकरण की आगे की जांच उप अधीक्षक पुलिस वृत मावली राजेन्द्र सिंह जैन द्वारा की जा रही है।

#UdaipurNews #GhassaPolice #UdaipurPolice #RajasthanCrime #DSTUdaipur #UdaipurRaid #ImmoralTrafficking #ResortRaid #UdaipurRajasthan #CrimeNewsRajasthan #PoliceAction