पर्यावरण संरक्षण मे स्काउटिग की महति भूमिका -कोठारी
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर व एक्सन उदयपुर के तत्वाधान मे विष्व पर्यावरण दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन 5 जून 2015 को प्रात 9.30 बजे रा.बा.उ.मा.विधालय,सैक्टर 4 हिरण मगरी उदयपुर मे प्रात 9.30 बजे हुआ!
The post
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर व एक्सन उदयपुर के तत्वाधान मे विष्व पर्यावरण दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन 5 जून 2015 को प्रात 9.30 बजे रा.बा.उ.मा.विधालय,सैक्टर 4 हिरण मगरी उदयपुर मे प्रात 9.30 बजे हुआ!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर नगर निगम के महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने अपने उदबोधन मे कहा कि पर्यावरण सरंक्षण मे स्काउट गाइड की महति भूमिका है । दिवस मनाना अलग बात है इसको वर्श पर्यन्त जीवन मे ढालने की आवष्यकता है ।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर मण्डल मान महेन्द्र सिंह भाटी ने अभिरूचि केन्द्र के बारे मे तथा पर्यावरण दिवस के आयोजन पर प्रकाष डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल उप प्रधान सुजान सिंह ने की । कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथि एक्सन उदयपुर के प्रदीप कुमार षर्मा न कहा कि न करो कुल्हारी का वार ऐ मानव तू तो है ज्यादा समझदार करो पर्यावरण का उद्वार ।
इस अवसर पर बच्चो द्वारा निर्मित सामर्र्ग्री की प्रर्दषनी लगाई गई एंव बच्चो द्वारा नृत्य पं्रस्तुत किये । एक्सन उदयपुर व पर्यावरण चेतना रेली को महापोर ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जो षहर मे धुमने के बाद वापिस विधालय पहुची । इस रैली मे दोनो केन्द्रो के 200 से अधिक स्काउट/गाइड एंव बालक बालिकाओ ने भाग लिया इस अवसर पर मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड संख्या से जोड.ने की जानकारी दी गई ।
पोश्टर भाशण, निबन्ध प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर हैप्पी होम के निदेषक जगदीष अरोड.ा,रा.बा.उ.मा.वि सेक्टर 4 की प्रधानाचार्य स्नेहलता मेागरा, दिलखुष गोयल, खेमराज, सोहन लाल, मोहन लाल मेधवाल, सेम्यूल फ्रान्सिस, किरण पोखरना, आरती गुप्ता, पूनम गिरी, औसी दत, पिकी गिरी, निलम खतूरिया, चंचल गोयल, नीलम माधवानी, अंजली गोयल सहित अनैक गणमान्य व्यक्ति अपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन स्काउटर किषन लाल साल्वी ने किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal