गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आपदा राहत कार्यों में नागरिक सुरक्षा दल का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। शनिवार को नागरिक सुरक्षा नियंत्रक कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होने यह बात कही।
कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक जिले में कार्यालय खोलने की स्वीकृति दे चुकी है। इन कार्यालयों में 24 घंटे प्रशिक्षित स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे को किसी भी आपात स्थिति में सहायता को तत्पर रहेंगे। उदयपुर में उद्घाटित कार्यालय में प्रथम चरण में 80 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद अर्जुन लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, मेयर चंद्र सिंह कोठारी, यूआईटी अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
तुरंत सहायता हेतु पर्याप्त फंड
कटारिया ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत तुरंत सहायता प्रदान करने हेतु राज्य सरकार के पास पर्याप्त फंड है। नागरिक सुरक्षा दलों को संसाधन मुहैया करवाने हेतु पिछले बजट में साढ़े चार करोड़ तथा इस बजट में 6 करोड़ 14 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इस फंड से विभिन्न उपकरण खरीद कर आपदा राहत व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा। उदयपुर की झीलों के आसपास गोताखोरों कि मौजूदगी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि राजस्थान प्रदेश में अग्रणी राज्य है जहां एयरलिफ्ट कर आम इंसानों की जान बचाई गई है।