UIT की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

UIT की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

आमजन के लिए आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग

 
UIT की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

पर्यटकों के लिए नया आकर्षण केंद्र, अम्बेरी में 3 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 50 लाख की लागत से बटरफ्लाई पार्क बनाया जाएगा

UIT की ओर से बुधवार को बैठक रखी गई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। वहीं आमजन के लिए खुशी की खबर है कि उनके लिए आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग की गई है। इन बातों को लेकर किए गए महत्वपूर्ण फैसले

- आमजन के लिए अम्बेरी,धोल की पाटी, गुखर मगरी(तीतरड़ी) में 3 आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग। 677 आवासीय और 113 व्यावसायिक सहित कुल 790 पलॉट होगें।

- पर्यटकों के लिए नया आकर्षण केंद्र, अम्बेरी में 3 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 50 लाख की लागत से बटरफ्लाई पार्क बनाया जाएगा।
- चित्रकूट नगर में
UIT के सामुदायिक भवन के पास दो एकड़ जमीन पर 50 लाख की लागत से बनया जाएगा ट्रेफिक पार्क, जिसका लक्ष्य आमजन में ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाना।

- नगर वन योजना के तहत रामगिरी पहाड़ी को 2.84 करोड़ खर्च कर विकसित किया जाएगा। वन और पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही काम किया जाएगा शुरु।

- शिल्पग्राम के पास हवाला गांव को जोड़ने वाली सड़क से बॉटनलेक हटाया जाएगा।

- रेबारियों का गुड़ा और धोल की पाटी पंचायत को पंचायत भवन के लिए 1000-1000 वर्गमीटर ज़मीन देने का प्रस्ताव लिया गया।

- जनजाति क्षेत्र विकास विभाग को एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल के लिए नोहरा गांव में 15 एकड़ भूमि निशुल्क दी जाएगी।

 - भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(स्पेशल यूनिट) को सवीना खेड़ा में 500 वर्गमीटर भूमि निशुल्क दी जाएगी।

- मॉडल राज्स्थान नगरीय क्षेत्र उदयपुर भवन विनियम, 2020 को लागू किया जाएगा।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal