शांतिपूर्ण मतदान में पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका – जिला निर्वाचन अधिकारी
विधानसभा आमचुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं समयबद्घ रूप से सम्पादित करने तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना करने को लेकर रविवार को जिला परिषद् सभागार में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों, प्रतिनिधियों, चुनाव पर्यवेक्षकों एवं चुनाव के आला अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
विधानसभा आमचुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं समयबद्घ रूप से सम्पादित करने तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना करने को लेकर रविवार को जिला परिषद् सभागार में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों, प्रतिनिधियों, चुनाव पर्यवेक्षकों एवं चुनाव के आला अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने कहा कि चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता की पालना के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये है जिनकी पालना आवश्यक है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पहली बार अपनाये जा रहे उपरोक्त में से कोई नही (नोटा) की जानकारी दी।
बैठक में विस्तृत जानकारी देते हुए आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि राजनैतिक विज्ञापन जारी करने के लिए उदयपुर शहर एवं नगर पालिका क्षेत्रों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर प्रमाणिकरण करेंगे। इसके पश्चात ही विज्ञापन प्रकाशित या प्रसारित हो सकते है।
उन्होंने बताया कि पोलिंग एजेन्ट उसी मतदान केन्द्र को मतदाता होना आवश्यक है साथ ही वह ईपिक कार्डधारी भी हो।
इस अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक बिस्वनाथ सिन्हा वं एस.पी.दीक्षित ने प्रचार प्रसार सामग्री के प्रदर्शन के संबंध में आयोग द्वारा जारी विभिन्न प्रावधानों की पालना करने के निर्देश दिये। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि जिले में पर्यवेक्षकों की निगरानी में 21 से 25 नवम्बर तक ईवीएम का रेण्डमाइजेशन किया जायेगा।
उन्होंने मतदान के दिन चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति आदि की भी जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त अलग-अलग चुनाव पर्यवेक्षकों ने चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रत्याशी उम्मीद्वार एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर बैठक
आमचुनाव के तहत जिले के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखने तथा संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव के दौरान की जाने वाली रैली एवं कार्यक्रमों की पूर्व में स्वीकृति लेकर ही आयोजित किये जा सकते है इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव की विभिन्न गतिविधियों को रिकॉर्ड करने तथा चुनाव व्यय हेतु फ्लाइंग स्क्वाड सहित वीडियों निगरानी दल गतिशील है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे संदिग्ध लोगों पर क$डी नजर रखे तथा वाहनों की गहनता से जॉच करें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक महेश गोयल ने चुनाव के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए किये गये उपायो कि विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए वे सजग रहकर कार्य करें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मो. यासीन पठान, सभी पुलिस अधिकारीगण एवं रिटर्निंग ऑफिसर्स मौजूद रहे।
प्रेस नोटTo join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal