'दीवाले ए दीकरी' की प्रभावशाली प्रस्तुति
कला की अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था के 62वें स्थापना दिवस एवं 9वें पदमश्री देवीलाल सामर स्मृति नाटय समारोह के तीसरे दिन अहमदाबाद की संस्था आर्ट कम्यूनिकेशन चेरिटबल ट्रस्ट के कलाकारों द्वारा 'दी वाले ए दीकरी' की प्रस्तुति बहुत सराहनीय रही ।
कला की अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था के 62वें स्थापना दिवस एवं 9वें पदमश्री देवीलाल सामर स्मृति नाटय समारोह के तीसरे दिन अहमदाबाद की संस्था आर्ट कम्यूनिकेशन चेरिटबल ट्रस्ट के कलाकारों द्वारा ‘दीवाले ए दीकरी’ की प्रस्तुति बहुत सराहनीय रही ।
संस्था के व्यवस्था सचिव गोवर्धन सामर ने बताया कि यह समारोह दि परफोरमर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जा रहा है। इस समारोह के तीसरे दिन आर्ट कम्यूनिकेशन चेरिटबल ट्रस्ट अहमदाबाद के कलाकारों द्वारा बहुत ही प्रशंसनीय एवं प्रभावशाली प्रस्तुतति हुर्इ । इस अवसर पर संस्था के मानद सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि कला मण्डल पिछले 61 वर्षों से लोक कलाओं व कठपुतली कला के साथ ही सभी तरह की कलाओं का संरक्षण, संवद्र्धन करती रही हैं, व आगे भी करती रहेगी।
नाटक की प्रस्तुति में कहानी लडकी के प्रति-भेदभाव को दूर करने की थी। कोटुमिबक, सामाजिक और शैक्षणिक समस्या पर आधारित यह नाटक, साम्प्रत परिस्थिति का नीरूपण करता है । गुजरात- राज्य संगीत नाटक अकादमी तथा युवक सेवा और सांस्कृतिक प्रवत्तिओं के विभाग, गुजरात सरकार के आर्थिक सहयोग से तैयार हुआ यह नाटक लिंगभेद न रखने का संदेश देता है । पुत्रेशणा के मोह में और रूनिटक के प्रमुख पात्र का अपनी पुत्री को नापसंद करना और उसको प्यार से वंचित रखना, उसका पितृ-अधर्म और काका के माध्यम से पुत्री अपना महत्व और संसार में लडकीयों का स्थान समजाता है।
नाटक के लेखक एंव निर्देशक थे आर्जव त्रिवेदी, निर्माण नियागक स्वाति त्रिवेदी, कलाकार- धृवा, हर्ष, रिश्वा, मनोज, भावेष, हिरन, अंजका, प्रांजली, लता तथा आर्जव। कार्यक्रम के अन्त में द परफोरमर्स की निदेशक अनुकम्पा लर्इक ने सभी कलाकारों एवं आगन्तुक मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
संस्था के सहायक निदेशक श्याम माली ने बताया कि समारोह के अनितम दिन 25 फरवरी की सायं 7.30 बजे अहमदाबाद की अक्षर कल्चरल फाउन्डेशन के कलाकारों द्वारा ”पितृ देव भव- प्रस्तुत किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal