अपने बच्चों की ख़ातिर सुधारें आँगनवाड़ी – गवरी देवी


अपने बच्चों की ख़ातिर सुधारें आँगनवाड़ी – गवरी देवी

'आँगनवाड़ियों में जाने वाला हर बच्चा हमारा है। जनप्रतिनिधियों को अपने बच्चों की ख़ातिर आँगनवाड़ियों की स्थिति में सुधार पर ध्यान देना चाहिए।' ये विचार विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से गत दिवस (बुधवार, 19 मार्च 2013) कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में आयोजित पंचायत मेले में प्रधान गवरी देवी ने व्यक्त किये। वे पंचायती राज के करीब 50 जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रही थीं।

 

अपने बच्चों की ख़ातिर सुधारें आँगनवाड़ी – गवरी देवी

‘आँगनवाड़ियों में जाने वाला हर बच्चा हमारा है। जनप्रतिनिधियों को अपने बच्चों की ख़ातिर आँगनवाड़ियों की स्थिति में सुधार पर ध्यान देना चाहिए।’ ये विचार विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से गत दिवस (बुधवार, 19 मार्च 2013) कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में आयोजित पंचायत मेले में प्रधान गवरी देवी ने व्यक्त किये। वे पंचायती राज के करीब 50 जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रही थीं।

जनप्रतिनिधियों की शिकायतों और महिला एवं बाल विकास विभाग अब पंचायती राज के अधीन होने के सन्दर्भ में प्रधान गवरी देवी ने आग्रह किया कि पंच, सरपंच नियमित अवलोकन करें और पंचायत समिति को समस्याओं से अवगत करायें तो आँगनवाड़ियों की स्थिति में सुधार होगा। इससे गाँव की महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा का स्तर बेहतर होगा।

खुली चर्चा में बली सरपंच सीता देवी, नयावास उपसरपंच देवाशंकर, जुड़ा के पंच वक्तराम, महाड़ी पंच कान्तिलाल व शान्तिलाल आदि जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व समस्याओं से अवगत कराया।

मेले के तहत महिला सम्मेलन में महिला जनप्रतिनिधियों ने पंचायत संचालन, आँगनवाड़ी, राशन दुकान की समस्याओं पर चर्चा की।

इससे पूर्व संकाय सदस्य खेमराज शर्मा ने संस्थान की गतिविधियों का परिचय दिया। प्रारम्भ में ‘हिवड़े बाज़ार’ फिल्म दिखाई गई तथा संस्थान के न्यूज़लैटर ’पंचायत परिवार’ व ’महिला शक्ति’ से नवीन जानकारियों पर चर्चा की गई। मेले का संचालन दुष्यन्त त्रिवेदी तथा महिला सम्मेलन का संचालन सिम्पल जैन व स्मिता श्रीमाली ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags