dargah – Hazrat Imrat Rasul Baba (R.A.)
ब्रह्मपोल बाहर स्थित दरगाह हज़रत इमरत रसूल शाह बाबा का तीन दिवसीय 127वें उर्स का आगाज सायं बाद नमाज असर परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ।
मोहसिन हैदर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय उर्स मनाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न आयोजन किये जाएंगे। उर्स के पहले दिन उर्स का आगाज बाद नमाज असर दरगाह कमेटी के सदर मोहम्मद युसुफ, दरगाह गद्दी नशीन इकबाल हुसैन, मोहम्मद रफीक, मुबारिक हुसैन, शब्बीर भाई, बाबु भाई, मांगु खान, अब्दुल हमीद, पांडू वाडी सदर सिकंदर खां, मोहम्मद सलीम मुन्ना भाई, अब्दुल अज़ीज़ सिंधी सहित सभी धर्मो के अकीदतमंदो की मौजुदगी में परचम कुशाई के साथ किया गया और बारगाहे रिसालत में सलातो सलाम पेश किया गया और मुल्क मै अमन चैन के लिए दुआ कि गई । उसके पश्चात दरगाह पर चादर, फुल व फुल मलाएं, इत्र पेश किए गए। बाद नमाज मगरीब फातिहा ख्वानी की गई और लंगर वितरित किया गया। वहीं रात्रि बाद नमाज इशा महफिले मिलाद का आयोजन किया गया और सलातो-सलाम व फातिहा ख्वानी की गई।
आज होगा महफिले सिमा का आयोजन
उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार रात्रि 9 बजे से महफिले सिमा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इरफान सलीम साबरी कव्वाल मेरठ, गुलाम हुसैन जयपुरी तथा मुजम्मिल हुसैन फजल हुसैन जावरा शिरकत करेंगे।
उर्स के अंतिम दिन शनिवार को प्रात: 8.30 बजे कुरआन ख्वानी का आयोजन होगा। कुल की रस्म का आयोजन दोपहर 2 बजे बाद से शुरू होगी। शाम 5.30 बजे कुल की फातिहा होगी। उर्स पीर मोहम्मद अली हाशमी सा. व सूफी हमीदुद्दीन नागौरी (झुंझुंनू) की जेरे सरपरस्ती किया जा रहा है।