इमरत रसूल शाह बाबा के तीन दिवसीय 130वें उर्स का आगाज आज से


इमरत रसूल शाह बाबा के तीन दिवसीय 130वें उर्स का आगाज आज से

उर्स का समापन 12 नवम्बर 2019 शुक्रवार को सायं 5.30 बजे कुल की फातिहा के साथ होगा। उर्स पीर मोहम्मद अली हाशमी नागौरी की सरपरस्ती में आयोजित किया जाएगा।
 
इमरत रसूल शाह बाबा के तीन दिवसीय 130वें उर्स का आगाज आज से
उर्स का आगाज आज बाद नमाज असर परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ।

उदयपुर। शहर के ब्रह्मपोल बाहर स्थित दरगाह हजरत इमरत रसूल शाह बाबा र.अ. के 130वें तीन दिवसीय उर्स का आगाज आज बाद नमाज असर परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ।

कमेटी के नायब सदर मोहम्मद रफीक ने बताया कि तीन दिवसीय उर्स का आगाज 30 अक्टुबर 2019 बुधवार को असर की नमाज के बाद परचम कुशाई के साथ किया गया। सायं 5 बजे चादर शरीफ का जुलूस दरगाह पर पहुंचेगा और अकीदतमंद लोग चादर व फुल पेश करेंगे। जबकि सायं 6 बजे लंगर तकसीम किया जाएगा व रात्रि 8 बजे बाद महफिले मिलाद का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय मिलाद पार्टी व नातख्वां हजरात नातिया कलाम पेश करेंगे। 

उर्स का समापन 12 नवम्बर 2019 शुक्रवार को सायं 5.30 बजे कुल की फातिहा के साथ होगा। उर्स पीर मोहम्मद अली हाशमी नागौरी की सरपरस्ती में आयोजित किया जाएगा। उर्स के दूसरे दिन गुरूवार को रात्रि 9 बजे बाद मुम्बई के कव्वाल नौशाद हामिद व जावरा के मुजम्मिल हुसैन फजल हुसैन अपने कलाम पेश करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal