‘बिल्ड अ-थान’’ में गिट्स के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम
गीतांजली इन्स्टिीट्यूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज के कम्प्यूटर साईंस इन्जिनियरिंग विभाग के छात्रों ने जयपुर स्थित जे.के. लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी प्रतियोगिता ‘‘बिल्ड अ-थान’’ में वेस्ट मेनेजमेंट सिस्टम बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गीतांजली इन्स्टिीट्यूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज के कम्प्यूटर साईंस इन्जिनियरिंग विभाग के छात्रों ने जयपुर स्थित जे.के. लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी प्रतियोगिता ‘‘बिल्ड अ-थान’’ में वेस्ट मेनेजमेंट सिस्टम बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि तकनीकी शिक्षा तभी सार्थक हैं जब वह तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ उसमें रिसर्च एवं इनोवेशन का समावेश कर समाजोपयोगी कार्य करने में सार्थक हो। गिट्स ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके यह साबित कर दिया हैं यदि मन में कार्य के प्रति लगन हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं हैं। यह पुरुस्कार गिट्स के छात्रों द्वारा गत 06 महीने से किये गये निरन्तर अथक परिश्रम का परिणाम हैं। जहां पर उन्होनें राज्य स्तर की 26 टीमों में सम्मिलित होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जज के रूप के एम.एन.आई.टी. के प्रोफेसर्स, आई.ई.ई.ई. रिजनल हेड एवं विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के सी.ई.ओं. शामिल हुए।
डीन रिसर्च प्रोफेसर प्रदीप छावछरिया के अनुसार आई.ओ.टी. आधारित एवं सौर ऊर्जा द्वारा संचालित यह सिस्टम सेल्फ पाॅवर इन्टिेलीजेंट बिन हैं। जो अपना लाइव डेटा सर्वर एवं मोबाइल एप्लीकेशन पर भेजता रहता हैं। यह सिस्टम कम्प्यूटर साईंस इन्जिनियरिंग विभाग छात्र सौरभ श्रीवास्तव, मिलिन्द जैन, कृतिक जारोली, विशाल जैन एवं हर्षिता जैन द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर लतीफ खान के मार्गदशर्न में यह सिस्टम स्मार्ट सिटी उदयपुर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं।
कम्पयूटर इन्जिनियरिंग के विभागाध्यक्ष डाॅ. मयंक पटेल ने कहा कि आज के दौर में आई.ओ.टी. आधारित सिस्टम इलेक्ट्रोनिक्स संस्कृति का हिस्सा बन रहें हैं। लोग अपने घरों में व इण्डस्ट्री में पहले से कही ज्यादा तेजी से अपना रहे हैं। इसी के तहत इस सिस्टम का निर्माण किया गया हैं। वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने विद्यार्थियों कोे शुभकामनाएं दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal