चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर आश्रित को अनुग्रह राशि दिलाने हेतु प्रकरण 40 घंटे में निर्वाचन विभाग को भेजा

चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर आश्रित को अनुग्रह राशि दिलाने हेतु प्रकरण 40 घंटे में निर्वाचन विभाग को भेजा

उदयपुर, 01 मई 2019 जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्रीमती आनंदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान संवेदनशीलता दिखाते हुए चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर मृतक आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत कराने संबंधी प्

 

चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर आश्रित को अनुग्रह राशि दिलाने हेतु प्रकरण 40 घंटे में निर्वाचन विभाग को भेजा

उदयपुर, 01 मई 2019 जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्रीमती आनंदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान संवेदनशीलता दिखाते हुए चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर मृतक आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत कराने संबंधी प्रकरण मात्र 40 घंटे के भीतर निर्वाचन विभाग को प्रेषित किया है।

गौरतलब है कि मतदान दिवस को वल्लभनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय काटकों का गुड़ा पर तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में कार्यरत सुरेश चन्द्र पालीवाल की चुनाव कार्य के दौरान अचानक तबियत खराब होने से मेडिकल टीम द्वारा जांच के बाद कर्मचारी को महाराणा भूपाल चिकित्सालय को रेफर किया गया जहां बीच रास्ते में श्री पालीवाल की मृत्य हो गई।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

जिला कलक्टर ने प्रकरण को प्राथमिकता प्रदान करते हुए इस संबंध में समस्त कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराते हुए मृतक आश्रित को अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत कराने के लिए समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal