उदयपुर, 5 फरवरी 2020 । हमारा शहर रहने के लिए कितना बेहतर है। इसके लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय सर्वे करा रहा है। देशभर की स्मार्ट सिटी सहित 114 शहरों में मिल जीवनयापन के आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाओं के आंकलन के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स’ व ‘म्यून्सिपल परफोर्मेंस इंडेक्स 2019 सर्वे का आयोजन किया जा रहा है।
इस सर्वे के आधार पर ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स यानी कि जीवन जीने की सुगमता का सूचकांक तैयार किया जाएगा। उदयपुरवासियों को चाहिए कि वे इस सर्वे में अपना फिडबैक दें ताकि शहर की रैंकिंग सुधरें।
यह जानकारी नगर निगम के महापौर जीएस टांक, स्मार्ट सिटी सीईओ कमर चौधरी और नगर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह ने बुधवार को यहां नगर निगम सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
महापौर टांक ने इस दौरान शहर के विकास के लिए समन्वित सहयोग की अपेक्षा की तथा कहा कि मीडिया, प्रशासन और आमजनता के सहयोग से ही शहर का विकास संभव हो सकेगा।
सीईओ चौधरी ने बताया कि ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के लिए शहरवासी इंटरनेट पर ‘ईओएल2019 डॉट ओआरजी/सिटीजनफिडबैक’ लिंक पर जाकर फीडबैक दे सकते हैं। एक 1 फरवरी से शुरू हुए सर्वे में लोग 29 फरवरी तक अपना फीडबैक दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान लोगों से शहर के आधारभूत ढांचे, यातायात, कानून व्यवस्था, परिवहन, बिजली, पानी, शिक्षा, सुरक्षा, मनोरंजन आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के स्तर के बारे में पूछा जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सर्वे में शहरवासियों के फीडबैक के आधार पर शहरों की रैंकिंग तय की जाएगी।
आयुक्त सिंह ने बताया कि सरकार के पास जितना ज्यादा फीडबैक पहुंचेगा, उसी के आधार पर शहर की रैंकिंग भी तय होगी और भविष्य में उसी के आधार पर शहर के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal