तेरापंथ भवन में लोकार्पण समारोह 4 को


तेरापंथ भवन में लोकार्पण समारोह 4 को

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से 4 अगस्त को भवन के द्वितीय एवं तृतीय तल का लोकार्पण समारोह होगा। यह कार्य चातुर्मास कर रहे आचार्य महाश्रमण के विद्वान शिष्य शासन श्री मुनि रवीन्द्रकुमार एवं तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज की पावन निश्रा में होगा।

 

तेरापंथ भवन में लोकार्पण समारोह 4 को

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से 4 अगस्त को भवन के द्वितीय एवं तृतीय तल का लोकार्पण समारोह होगा। यह कार्य चातुर्मास कर रहे आचार्य महाश्रमण के विद्वान शिष्य शासन श्री मुनि रवीन्द्रकुमार एवं तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज की पावन निश्रा में होगा।

सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया होंगे। समारोह की अध्यक्षता आईपीएस प्रसन्न कुमार खमेसरा करेंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में जिला प्रमुख मधु मेहता एवं नगर निगम महापौर रजनी डांगी शिरकत करेंगी।

इसके साथ ही युवा शाखा का पदस्थापना समारोह भी होगा। फत्तावत ने बताया कि द्वितीय तल पर 10 कमरे सर्वसुविधायुक्त तथा तृतीय तल पर तुलसी सभागार का लोकार्पण होगा। साथ ही दस हजार वर्गफीट का विशाल स्थायी डोम बनवाया गया है।

तेरापंथ भवन में लोकार्पण समारोह 4 को

सभा के मंत्री अर्जुन खोखावत ने बताया कि द्वितीय तल के मुख्य लोकार्पण कर्ता चन्द्रकांता पत्नी स्व. गणेशलाल कोठारी तथा तुलसी सभागार के लोकार्पणकर्ता फतहलाल दुग्गड़ होंगे।

द्वितीय तल पर बनने वाले 10 कमरों के सौजन्यकर्ता तेज सिंह कावडिय़ा, मदनलाल पीतलिया, राजेन्द्र सिंघटवाडिय़ा,  छगनलाल बोहरा, शंकरलाल माण्डोत, फतहलाल पोरवाल (वास वाला), कमल, प्रकाश बाबेल, मोहनलाल बम्ब, चन्द्रा एवं उम्मेदसिंह तलेसरा होंगे।

इससे पूर्व तेरापंथ समाज की युवा शाखा युवक परिषद के नवमनोनीत अध्यक्ष धीरेन्द्र मेहता, उपाध्यक्ष दीपक सिंघवी, विनोद कच्छारा, मंत्री अभिषेक पोखरना, सहमंत्री विशाल पोरवाल, प्रणव कोठारी, कोषाध्यक्ष ललित मेहता एवं संगठन मंत्री विकास बोथरा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags