आप पार्टी के नवीन कार्यालय का शुभारम्भ


आप पार्टी के नवीन कार्यालय का शुभारम्भ

समारोह में सुनील आगीवाल, अशोक बोहरा, मोहम्मद हनीफ, राजेश चौहान सहित अन्य पदााधिकारियों ने पाटी द्वारा बनायी गई भ्रष्टाचार एवं विभिन्न प्रकार की समस्याओं से पीडि़त एवं दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल सहायता पंहुचानें के लिए आमजन सहायतार्थ हेल्पलाईन को लॉन्च किया। हेल्पलाईन नं. 8005568861 है।

 
आप पार्टी के नवीन कार्यालय का शुभारम्भ

आम आदमी पार्टी के उदयपुर कार्यालय का आज पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं संभाग प्रभारी सुनील आगीवाल ने कहा कि पार्टी वहीं चुनाव लड़ती है जहाँ पार्टी की सरकार बनने की पूरी उम्मीद होती है। पार्टी इसके बाद हिमाचल प्रदेश व गजरात विधानसभा चुनावों में उतर कर वहां की सरकारों को हिलाकर रख देगी।

वे आज आप पार्टी के देहलीगेट स्थित आप पार्टी के नवीन कार्यालय के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यालय का आगीवाल एवं दिव्यांग कार्यकर्ता जमनालाल सुथार ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

आप पार्टी के नवीन कार्यालय का शुभारम्भ

आगीवाल ने कहा कि 11 मार्च को आने वाले पंजाब व गोवा विधानसभा चुनावों परिणामों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलेगा। 2018 में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 200 सीटों पर चुनाव लड़ कर राज्य से मौजूदा सरकार का सूपड़ा साफ करेगी। 70 साल की आजादी में पार्टी ने दिल्ली वासियों को जिस प्रकार से 2 वर्षो में मूलभूत सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी है उसको लेकर विपक्षी पार्टियों की चूलें हिल गयी है। दिल्ली सरकार ने वहां के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 14 हजार दे कर उन्हें वास्तव में आजादी का अहसास कराया है।

सिसोदिया 17 को आऐंगे – आगीवाल ने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 फरवरी को उदयपुर आऐंगे। जंहा पार्टी कार्यालय में विधानसभा एवं लोकसभा प्रभारियों सहित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। पार्टी ने विधानसभा चुनावों की तैयारियां करते हुए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को वन बूथ टेन यूथ का नारा दिया है।

समारोह में सुनील आगीवाल, अशोक बोहरा, मोहम्मद हनीफ, राजेश चौहान सहित अन्य पदााधिकारियों ने पाटी द्वारा बनायी गई भ्रष्टाचार एवं विभिन्न प्रकार की समस्याओं से पीडि़त एवं दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल सहायता पंहुचानें के लिए आमजन सहायतार्थ हेल्पलाईन को लॉन्च किया। हेल्पलाईन नं. 8005568861 है।

इस अवसर पर मुस्लिम महासभा के के.आर.सिद्दकी ने कहा कि जिस प्रकार आप पार्टी ने दिल्लीवासियों को बिजली पानी एवं शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है उसी प्रकार राजस्थान में सरकार ये मूलभूत सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध नहीं करा सकती तो दरें में कम तो कर सकती है। देश में भष्टाचार की फैली जड़ों तक पंहुच कर उसे मिटाने का जो बीड़ा उठाया,उसके लिए पार्टी बधाई की पात्र है। राज्य में सरकार ने भ्रष्टाचार को फैलाया है। इसी कारण सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में हराना होगा। इससे पूर्व कवि हरमिन्दरसिंह ने देश भक्ति कविता का पाठ कर सभी में जोश का संचार किया।

समारोह में उदयपुर क्षेत्र लोकसभा प्रभारी अशोक बोहरा ने पार्टी के संभाग के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी की टॉपी पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर शहर विधानसभा प्रभारी राजेश चौहान, कोटा-झालावाड़ से आये सुमित विजय, मेवाड़ी महाराज, विधानसभा प्रभारी भरत कुमावत, सह प्रभारी मोहम्मद हनीफ, अल्पसंख्यक मोर्चे के कलील भाई सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद हनीफ ने किया।

आप पार्टी के नवीन कार्यालय का शुभारम्भ

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags