गीतांजली मेडिकल काॅलेज में एम्यूकाॅन का शुभारंभ
गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर में एसोसिएशन फाॅर मेडिकल अपडेट्स (एम्यूकाॅन) का तीन दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ गीतांजली सभागार में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन गीतांजली मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ एफएस मेहता ने किया।
गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर में एसोसिएशन फाॅर मेडिकल अपडेट्स (एम्यूकाॅन) का तीन दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ गीतांजली सभागार में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन गीतांजली मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ एफएस मेहता ने किया।
अधिवेशन के आयोजन सचिव डाॅ आशीष शर्मा ने बताया कि अधिवेशन के प्रथम दिन ‘शोध-पत्र: रचना एवं प्रकाशन’ विषयक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें डाॅ जयकरण चारण, डाॅ मंजिंदर कौर, डाॅ अरविन्द यादव, डाॅ अपूर्वा अग्रवाल एवं डाॅ मनु शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए।
डाॅ शर्मा ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में नूतन अनुसंधानों, निदान एवं उपचार की तकनीकियों पर विस्तार से चर्चा करने हेतु यह अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन के अन्तर्गत आगामी दो दिवसों में देशभर से आए 300 से अधिक चिकित्सक चिकित्सा के नवीनतम तकनीकियों की जानकारी देगें एवं लगभग 200 शोध-पत्र प्रस्तुत किये जाएंगें। अधिवेशन की अध्यक्षता निश्चेतना विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅॅ सुनंदा गुप्ता ने की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal