विद्यार्थियों द्वारा विधवाओं के लिए निर्मित भवनों का उद्घाटन
सन्त पॉल स्कूल कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने समाजोपयागी एवं उत्पादक कार्य शिविर (एस.यू.पी.डब्ल्यू. कैम्प) के तहत गोगुन्दा के काछबा गांव में स्थानीय दो विधवाओं के लिए भवन निर्माण में श्रमदान किया। गत 6 अप्रेल से 12 अप्रेल तक आयोजित हुए इस कैम्प में कक्षा दसवीं के कुल 192 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सन्त पॉल स्कूल कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने समाजोपयागी एवं उत्पादक कार्य शिविर (एस.यू.पी.डब्ल्यू. कैम्प) के तहत गोगुन्दा के काछबा गांव में स्थानीय दो विधवाओं के लिए भवन निर्माण में श्रमदान किया। गत 6 अप्रेल से 12 अप्रेल तक आयोजित हुए इस कैम्प में कक्षा दसवीं के कुल 192 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
स्थानीय कारीगरों एवं मजदूरों को सहयोग देते हुए इन विद्यार्थियों ने मात्र 7 दिनों में दो मकानों के ढाँचे खड़े कर दिए। छत, प्लास्टर एवं रंग रोगन का कार्य बाद में स्थानीय कारीगरों द्वारा सम्पन्न किया गया। भवन निर्माण का पूरा खर्चा स्कूल प्रबन्धन द्वारा वहन किया गया। नवनिर्मित मकानों का उद्घाटन मंगलवार को सी.डी.ई.एस.यू. के वाईस चेयरमेन एवं उदयपुर धर्मप्रान्त के विकार जनरल फादर अन्दू्र भूरिया ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य फादर जॉर्ज वी.जे. ने लाभार्थी श्रीमती खेमणीबाई गमेती और श्रीमती गुलाबीबाई गमेती को कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने आपके चेहरों पर मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास किया है। प्राचार्य ने कहा कि गत चालीस वर्षों से विद्यालय इस तरह के कैम्प आयोजित करता आ रहा है, जिसमें स्कूल के विद्यार्थी उदयपुर शहर के 60-70 किलोमीटर के दायरे के इलाकों में जाकर कुएं गहरे करना, नये कुएँ खुदवाना, पाल बांधना, सम्पर्क सडक़ों का निर्माण करना आदि कार्यों को अन्जाम देते रहे हैं।
प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बीते सत्र की सभी उपलब्धियों विशेषकर हीरक जयन्ती समारोह की सफलता के लिए बधाई एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करते हुए विद्यार्थियों से इसका शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक लाभ उठाने की अपील की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal