चैम्पियन सैलून एण्ड अकेडमी का शुभारंभ
सेलिब्रेशन मॉल में गुरूवार को चैम्पियन सैलून एण्ड अकेडमी का शुभारंभ मांगीलालजी-भंवरीदेवी सेन द्वारा किया गया। सैलून के निदेशकत्रय दुर्गेश सेन, कमलेश सेन तथा जमनेश सेन ने बताया कि यह एक फेमेली सैलून है जहां हेयर कट, हेयर डिजाइन, कलर, हेयर ट्रीटमेन्ट किया जाएगा। साथ ही स्कीन ट्रीटमेन्ट भी होगा जिसमें सौंदर्यता और स्कीन से जुड़ी समस्याओं का निवारण होगा। इसके अलावा सेलून में टेटू, नेल आर्ट, बॉडी स्पा, हेयर एक्सटेनशन की सुविधाएं भी प्रदान की जायेंगी।
सेलिब्रेशन मॉल में गुरूवार को चैम्पियन सैलून एण्ड अकेडमी का शुभारंभ मांगीलालजी-भंवरीदेवी सेन द्वारा किया गया। सैलून के निदेशकत्रय दुर्गेश सेन, कमलेश सेन तथा जमनेश सेन ने बताया कि यह एक फेमेली सैलून है जहां हेयर कट, हेयर डिजाइन, कलर, हेयर ट्रीटमेन्ट किया जाएगा। साथ ही स्कीन ट्रीटमेन्ट भी होगा जिसमें सौंदर्यता और स्कीन से जुड़ी समस्याओं का निवारण होगा। इसके अलावा सेलून में टेटू, नेल आर्ट, बॉडी स्पा, हेयर एक्सटेनशन की सुविधाएं भी प्रदान की जायेंगी।
उन्होंने बताया कि सैलून के साथ यहां अकेडमी की भी शुरूआत की जा रही है। यहां कम फीस में इंटरनेशनल एज्यूकेशन के साथ ही इंटरनेशनल हेयर एण्ड ब्यूटी प्रतियोगिता का कोर्स भी किया जा सकेगा। इस कोर्स को करने के लिए अब तब लोगों को मुम्बई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था और लाखों रूपये खर्च करने पड़ते थे लेकिन इस कोर्स के उदयपुर में शुरू होने से पैसों के साथ समय की भी बचत हो सकेगी और रोजगार मिल सकेगा।
सेलून में रिसेप्शन ऑफिस, फीमेल हेयर कट सेक्शन, फीमेल मेनिक्योर पेडिक्योर रूम, फीमेल फेशियल रूम, फीमेल स्पा रूम, मेकअप रूम, केमिकल रूम, शैंपू सेक्शन, एकेडमी रूम, मेल हेयर कट सेक्शन, मेल मेनिक्योर पेडीक्योर रूम, मेल स्पा रूम, तथा मेल फेशियल रूम की सुविधाएं हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal