गुलाब बाग अन्दर शीतल जल प्याउ का शुभारभ


गुलाब बाग अन्दर शीतल जल प्याउ का शुभारभ

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा गुलाब बाग मुख्य द्वार के अन्दर परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन एवं संस्थान संस्थापक वरिष्ट सदस्य एस.के. जैन एवं अम्बालाल बोहरा के सानिध्य में शीतल जल प्याउ का विधिवत शुभारम्भ दिनांक 23 अप्रैल 2017 रविवार प्रात: 9 बजे किया गया।

 
गुलाब बाग अन्दर शीतल जल प्याउ का शुभारभ

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा गुलाब बाग मुख्य द्वार के अन्दर परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन एवं संस्थान संस्थापक वरिष्ट सदस्य  एस.के. जैन एवं अम्बालाल बोहरा के सानिध्य में शीतल जल प्याउ का विधिवत शुभारम्भ दिनांक 23 अप्रैल 2017 रविवार प्रात: 9 बजे किया गया।

मीडिया प्रभारी सुमति चन्द्र जैन ने बतलाया की गुलाब बाग में शीलत जल की व्यवस्था नही होंने से आम जन मानस की मांग उठती रही की गुलाब बाग में सुबह सायःकाल एवं दिनभर गुमने एवं मनोहर छटा का आन्नद लेने वाले व्यक्तियों के लिए ठण्डे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। अतः इसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने शीतल जल प्याउ का शुभारम्भ किया गया।

शीतल जल शुभारम्भ के समय जिनेन्द्र वाणावत, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज गांगावत संगठन मत्री अनिल लुणदिया प्रचार प्रसार मत्री हर्ष जैन कोषाध्यक्ष रमेश जुसोत अर्न्तराष्ट्रीय प्रकोष्ठ संयोजक चेतन जैन के अलावा गुलाब बाग में भम्रण पर आए कई महानुभाव उपस्थित थे।

गुलाब बाग अन्दर शीतल जल प्याउ का शुभारभ

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags