गुलाबचन्द कटारिया के हाथों सामुदायिक भवन का उद्घाटन


गुलाबचन्द कटारिया के हाथों सामुदायिक भवन का उद्घाटन

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि उदयपुर जिले की महती परियोजना देवास के तृतीय व चतुर्थ चरण तथा माही का पानी जयसमन्द में लाने की महत्ति योजनाएं 5 वर्ष में पूरी की जायेगी।

 

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि उदयपुर जिले की महती परियोजना देवास के तृतीय व चतुर्थ चरण तथा माही का पानी जयसमन्द में लाने की महत्ति योजनाएं 5 वर्ष में पूरी की जायेगी।

कटारिया रविवार को उदयपुर के सेक्टर 14 में वार्ड 17 में नगर निगम द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन एवं जंगल सफारी वन क्षेत्र में आयोजित विवेकानन्द की 150वीं जयन्ति समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि वल्र्ड क्लास सिटी के रूप में पहचान रखने वाले उदयपुर शहर को पर्यटकों के लिए अधिक आकर्षण का केन्द्र बनाने के लिए सरकार एवं प्रबुद्घजन के स्तर पर प्रभावी प्रयास करने की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शहर में स्वीकृत शुदा एलिवेटेड रोड के कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने की दिशा में ठोस प्रयास होंगे। साथ ही शहर के विभिन्न मार्गों को चौडा करने, चौराहों का सौंदर्यीकरण, नये पार्किंग स्थल विकसित करने, नवीन पर्यटन स्थलों का विकास, नए मार्गों का चयन, सुरक्षित यातायात जैसी कई योजनाओ को हाथ में लेकर शहर को पर्यटकीय सुविधाओं के अनुकूल बनाने की प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जायेगी।

उन्होंने कहा कि बाघदडा, उदयसागर व अन्य समीपवर्ती जलाशयों को पर्यटको के लिए आकर्षण बनाने के लिए सरकार के स्तर पर गंभीर प्रयास किये जायेंगे।

उन्होंने संबंधित विभागों से अपने प्रस्ताव तकनीकी व वित्तीय आधार पर तैयार कर सरकार के समक्ष रखने को कहा जिससे संबंधित विभागों के साथ होने वाली बैठक में उचित निर्णय कर मूर्त रूप दिया जा सके।

उन्होंने सामुदायिक भवन को आमजन के लिए सौगात बताते हुए कहा कि शादी समारोह व अन्य सामाजिक कार्यो के लिए वाटिकाओं, होटल्स पर होने वाले ब$डे व्यय से परे आमजन को बहुत ही कम दर पर ये भवन उपलब्ध हो जाते हंै जो सुविधाजनक भी है। उन्होंने इस सरकारी सम्पत्तियों की सुरक्षा का जिम्मा जनता को निभाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि गोवर्धनसागर शहर में आकर्षण का केन्द्र होगा यहॉ राजीव गांधी पार्क की तर्ज पर पन्नाधाय पार्क की योजना प्रस्तावित है। उन्होंने शहर में नगर परिषद के विगत चार श्रेष्ठ कार्यकालों की चर्चा करते हुए कहा कि यहॉ की श्रेष्ठ सेवाओं की बदौलत ही उदयपुर की प्रमुख पर्यटन केन्द्र के रूप में पहचान बनी है।

अपने उद्बोधन में नगर निगम की महापौर रजनी डांगी ने कहा कि निगम द्वारा विभिन्न आबादी क्षेत्रों के लोगों को पट्टे देने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। अधिकाधिक आवेदकों को अपने आवेदन के साथ आवश्यकताएं पूरी कर पट्टे की योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए।

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि एकीकृत विकास के लिए प्रतिबद्घता से कार्य करने में सरकार के स्तर पर साझा प्रयास किये जायेंगे। पार्षद किरण जैन ने वार्ड 17 में कराये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत ने आभार जताया।

इस मौके पर कटारिया ने विधिवत मौलीबंधन खोलकर श्रीफल बधारकर सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। समारोह में प्रमुख समाजसेवी प्रमोद सामर लोकेश द्विवेदी, कुंतीलाल जैन, बसन्त चौबीसा, भंवरलाल पालीवाल, दिनेश गुप्ता, रवीन्द्र श्रीमाली, दिनेश भट्ट, चन्द्रसिंह कोठारी सहित बडी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लें युवा

कटारिया ने जंगल सफारी स्थल पर विवेकानन्द जयन्ति समारोह में अपने उद्बोधन में कहा कि आज देश, समाज व परिवार के सुद्ढीकरण के लिए स्वामी विवेकानन्द के आदर्शवादी विचारों से हमे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने देश को नई दिशा दी।

आज हर व्यक्ति को ईमान, कर्तव्यनिष्ठा एवं जवाबदेही के बोध से रूबरू होकर कार्य करने की एवं भ्रष्टाचार मुक्त परिवेश का निर्माण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उदयपुर के बॉयोलॉजिकल पार्क के रूप में पर्यटकों को एक नया एवं रमणीक स्थल उपलब्ध होगा।

उन्होंने शहर के नजदीकी वन क्षेत्रों को प्रमुख पर्यटक स्थल बनाने के लिए वनविभाग को कार्ययोजना तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि वे एमएलए, सांसद मद एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के स्तर पर विकास के लिए धन जुटाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे।

कटारिया ने वन्य क्षेत्र विकास के लिए उनके विधायक मद से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की

समारोह को मावली विधायक दलीचन्द डांगी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, शिक्षाविद् मदन गोपाल, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, श्यामलाम कुमावत आदि ने भी संबोधित किया।

समाजसेवी प्रदीप कुमावत ने ई-प्रजेन्टेशन के जरिये शहर विकास की कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं उपयोगी सुझाव दिये।

समारोह में समाज सेवी लोकेश द्विवेदी, कुंतीलाल जैन, दीपक शर्मा, उप वन संरक्षक सुश्री हरिणी वी., भारत विकास परिषद के पदाधिकारी सहित बडी संख्या में प्रबुद्घजन मौजूद थे।

प्रेस नोट

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags