रोजगार मेले का शुभारम्भ
महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय गृहविज्ञान के मुख्य भवन में आज दो दिवसीय रोजगार मेले का शुभारम्भ महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. आरती सांखला ने किया।
महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय गृहविज्ञान के मुख्य भवन में आज दो दिवसीय रोजगार मेले का शुभारम्भ महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. आरती सांखला ने किया।
रोजगार मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम, मैक्सलाईफ, केएफसी, शैरेटेन होटल, बिगबाजार, जतन संस्थान, आर्चिव्ज ने छात्राओं का साक्षात्कार लेकर भर्ती की। पहली बार छात्राओं के लिए इस मेले का आयोजन रोजगार विभाग के सहयोग से किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 21 मई को उपर्युक्त कम्पनियों के साथ आदर्श बैंक, देवीगढ होटल, मिराजग्रुप, फ्यूजनआउट सोर्सिंग, रिलायन्स इन्श्योरेन्स के भी भाग लेने की संभावना है।
महाविद्यालय की प्लेसमेन्ट कोर्डिनेटर डॉ. नीता लोढा ने कहा कि युवतियों को रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त करने के लिए आगे आना होगा। मेले में डॉ.रेणु मोगरा, डॉ. धृति सोलंकी, जयमाला दवे, अर्पिता जैन ने विभिन्न कम्पनियों व आशार्थियों के बीच समन्वय स्थापित किया तथा दक्षता प्रशिक्षण की जानकारी दी।
मेले में भाग लेने वाले आशार्थियों का अन्तिम परिणाम 21 मई को साक्षात्कार सम्पन्न होने पर घोषित किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
