सीटीएई में फार्म मशीनरी व बायोमास चूल्हा परीक्षण केन्द्र का उद्घाटन


सीटीएई में फार्म मशीनरी व बायोमास चूल्हा परीक्षण केन्द्र का उद्घाटन

प्रौद्योगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के फार्म मशीनरी एवं पावर अभियान्त्रिकी विभाग में फार्म मशीनरी परीक्षण केन्द्र व नवीनीकरण ऊर्जा अभियान्त्रिकी विभाग में बायोमास चूल्हा परीक्षण केन्द्र का उद्घाटन महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ.पी. गिल ने किया।

 
सीटीएई में फार्म मशीनरी व बायोमास चूल्हा परीक्षण केन्द्र का उद्घाटन

प्रौद्योगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के फार्म मशीनरी एवं पावर अभियान्त्रिकी विभाग में फार्म मशीनरी परीक्षण केन्द्र व नवीनीकरण ऊर्जा अभियान्त्रिकी विभाग में बायोमास चूल्हा परीक्षण केन्द्र का उद्घाटन महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ.पी. गिल ने किया।

प्रो. गिल ने आपने महाविद्यालय को विश्वविद्यालय की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि इस तरह के परीक्षणों से बाजार में उच्च गुणवता वाली मशीनरी व चूल्हों की उपलब्धता बढ़ेगी जिससे ऊर्जा की बचत होगी।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बी.पी. नन्दवाना ने बताया कि इस तरह के परीक्षण केन्द्र पूरे देश में सिर्फ तीन स्थानों पर हैं इससे उदयपुर केन्द्र के महत्व का पता चलता है।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. पी.एल. मालीवाल ने बताया कि इस केन्द्र से अभी तक 200 से अधिक मशीनरी टेस्ट हो चुकी है।

बायोमास चूल्हा परीक्षण केन्द्र के प्रभारी डा. ऐ. के. कुरचानियाँ ने केन्द्र सरकार को आर्थिक सहायता के लिए धन्यवाद दिया। फार्म मशीनरी परीक्षण केन्द्र के प्रभारी डॉ. वाई.सी. भटट् ने बताया कि कुलपति ने इस अवसर पर एक फोल्डर का विमोचन भी किया जिसमें फार्म मशीनरी के परीक्षण संबधी जानकारी दी गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags