देश में अपनी तरह की पहली सोरायसिस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आगाज
देश की पहली ‘सोरायसिस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस’ का औपचारिक आगाज शुक्रवार को सार्क देशों भारत, बंग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान, मालदीव, पाकिस्तान के विशेषज्ञों सहित अमेरिका, फ्रांस, इजराइल, ऑस्ट्रिया, अर्जेंटीना के नामी चिकित्सकों, शोध छात्रों सहित चर्म रोग उपचार जगत की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी में उदयपुर के द अनंता रिसोर्ट में हुआ। इस चिकित्सकीय महाकुंभ में 500 से अधिक मूर्धन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भाग ले रहे हैं।
देश की पहली ‘सोरायसिस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस’ का औपचारिक आगाज शुक्रवार को सार्क देशों भारत, बंग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान, मालदीव, पाकिस्तान के विशेषज्ञों सहित अमेरिका, फ्रांस, इजराइल, ऑस्ट्रिया, अर्जेंटीना के नामी चिकित्सकों, शोध छात्रों सहित चर्म रोग उपचार जगत की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी में उदयपुर के द अनंता रिसोर्ट में हुआ। इस चिकित्सकीय महाकुंभ में 500 से अधिक मूर्धन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भाग ले रहे हैं।
इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के आर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि डायलॉग्स इन क्लिनिकल डर्मेटोलॉजी (डीआईसीडी) के तत्वावधान में सार्क-एएडी की ओर से हो रही इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सार्क-एडी के प्रेसिडेंट डॉ. अनिल गंजू, सार्क-एडी सक्रेटरी लखनऊ के डॉ. नीरज पांडे, चेन्नई के डॉ. मुरलीधर राजगोपालन, कोलकाता के डॉ. सचिन वर्मा सहित अन्य विशेषज्ञों ने किया। पहले दिन कुल 9 सत्रों में 40 विशेषज्ञों ने सोरायसिस से जुड़े विभिन्न पहलुओं, उपचार के नए तरीकों, नए अनुसंधानों, उपकरणों आदि पर कई शोधपरक विचारों का आदान-प्रदान किया। चिकित्सा पद्धतियों में हुए क्रांतिकारी परिवर्तनों की बानगी दिखाई तो भविष्य की चुनौतियों, अवसरों और तकनीकी समावेशन के साथ उपचार के नए तौर-तरीकों से प्रतिभागियों को सोरायसिस के गूढ़ पहलुओं पर नई अंतरदृष्टि प्रदान कर उपचार क्षितिजों का वैचारिक विस्तार किया। प्रतिभागी भारतीय विशेषज्ञों ने भी अपने ज्ञान भंडार से विदेशी चिकित्सकों को नया विजन प्रदान किया।
डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पहले तीन सत्रों में जिनेटिक्स एंड सोरायसिस विषय पर विशेषज्ञों ने चर्म रोग में सोरयसिस की स्थिति, उपलब्ध और प्रचलित उपचार विधियों, इम्यूनो पैथेलॉजी, हिस्टोपैथोलॉजी, डायज्नोस्टिक मैथड्स को विस्तार से जाना। अमेरिका से डॉ. एसपी राय चौधरी, अर्जेंटीना के प्रो. एडवाडो माइसलर ने ऑडियो-विजुअल के माध्यमों से सोरायसिस के कारण, बदलते पैटर्न आदि पर प्रजेंटशन दिया। चौथे सत्र में सोरायसिस में विशेष ‘कंडीशंस’ मसलन नाखूनों की सोरयसिस, गर्भवती महिलाओं में सोराससिस निदान की सावधानियां, बच्चों में सोरायसिस की पहचान, उपचार की नई विधियों, जोड़ों पर सोरायसिस के असर आदि पर चर्चा-चिंतन के दौर चले। इजराइल से प्रो. आर्मन डी कोहेन, डॉ. स्मृति राय चौधरी, डॉ. सीमल देसाई के लाइव प्रजेंटेशन में विदेशों में सोरायसिस के उपचार के तौर तरीकों को जानने का मौका मिला जिससे प्रतिभागी नई ऊर्जा से ओत-प्रोत हो गए।
अंतिम सत्रों में मिथोट्रिक्सिट, साइक्लो स्पोटिन, एजाथायोप्रिन, माइक्रोफिनोलेट मोफेटिल जैसी नई क्रांतिकारी दवाइयों से सोरायसिस का उपचार करने, कई बीमारियों से जूझ रहे मरीजों में कॉम्बिनेशन के अनुप्रयोग से वांछित परिणाम प्राप्त करने आदि पर चर्चा हुई। एग्जाइमर लेजर पर डॉ. गिराल्डिन जैन, अल्ट्रावायलट लाइट थैरीपी पर डॉ. सीआर श्रीनिवासन ने कई महत्वपूर्ण उपचार टिप्स दिए। सत्र का समापन दुनिया को अचंभित कर चुके व भारत में अब तक बहुत ही सीमित स्तर पर काम में लिए गए बायोलॉजिक्स उपचार व ट्रेकिंग के तरीकों पर व्याख्यान से हुआ। टार्गेटेड केमिकल थेरेपी, टीएनएफ एल्फा ब्लॉक मैथड, आईसी-17 ब्लॉकर्स की जानकारी भारतीय चिकित्सकों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुई। दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ. विनयसिंह के वीडियो डमोस्ट्रेशन से दवाइयों को इंजेक्शन के माध्यम से देने के विभिन्न तरीकों की जानकारी मिली। भारत में सोरायसिस की नई दवाइयों की स्थिति, उपलब्धता, सुलभता, नीतिगत स्थिति पर भी नए विचार आए।
पहली ओरल मेडिसिन एप्रीमिलास्टर
सोरायसिस में अब तक पारंपरिक पद्धति से इंजेक्शन के माध्यम से ही उपचार किया जाता रहा है मगर कॉन्फ्रेंस में इसकी नई मेडिसिन मेक इन इंडिया इनिशिएटिव को साकार करती देश में ही बनी ‘एप्रीमिलाटर’ पर चर्चा की गई जिसे अब तक की सफलतम ओरल मेडिसिन माना जा रहा है। भारत में अभी इसका चलन कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में ही हुआ है। इसकी सुलभता, उपलब्धता बढ़ाने पर भी विचार रखे गए।
पीजी क्विज में टीमों ने दौड़ाए दिमाग के घोड़े
अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का एक और मुख्य आकर्षण पीजी क्विज रहा जिसमें उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, मुजफ्फरनगर, लखनऊ सहित कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें सोरायसिस से जुड़े कई खास सवाल पूछे गए। क्विज में जयपुर, उदयपुर, लखनऊ और बीकानेर की टीमों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। फाइनल मुकाबला शनिवार को स्टेज पर लाइव होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal