मात्स्यकी महाविद्यालय छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह झाला एवं मात्स्यकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. विमल शर्मा व छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. विरेन्द्र नेपालिया एवं विशिष्ट अतिथि अंकित तिवारी (सचिव एन.एस.यू.आई राजस्थान), किशन लाल नागा (अध्यक्ष केन्द्रीय छात्रसंघ महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर) एंव महेन्द्र कुमार यादव (अध्यक्ष एन.एस.यू.आई) की उपस्थिति मे किया गया।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह झाला एवं मात्स्यकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. विमल शर्मा व छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. विरेन्द्र नेपालिया एवं विशिष्ट अतिथि अंकित तिवारी (सचिव एन.एस.यू.आई राजस्थान), किशन लाल नागा (अध्यक्ष केन्द्रीय छात्रसंघ महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर) एंव महेन्द्र कुमार यादव (अध्यक्ष एन.एस.यू.आई) की उपस्थिति मे किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर स्थित अन्य महाविद्यालयों के पदाधिकारियों ने भी इसमें भाग लिया इस अवसर पर नवगठित मात्स्यकी महाविद्यालय छात्र संघ ने महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के बीच मे आज,एन.एस.यू.आई की सदस्यता ग्रहण की और महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय को अच्छा शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने की प्रतिबद्वता दोहराई। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. विमल शर्मा, छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. विरेन्द्र नेपालिया एवं महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.बी.के.शर्मा एवं युवा कांग्रेस के अभिमन्यू सिंह झाला एवं किशन नागा ने छात्र- छात्राओं को सम्बोधित किया और नवगठित छात्रसंघ एवं कार्यकारिणी को आर्शीवचन एवं बधाई देकर उत्साह वर्धन किया।
उन्होंने प्रदेश के इस एक मात्र मात्स्यकी महाविद्यालय को नई उॅंचाइयों पर ले जाने के लिए पदाधिकारियों हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत मात्स्यकी महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रोहिताश यादव, महासचिव खेमराज बुनकर एवं सचिव करणी विश्नोई ने किया। इस अवसर पर मात्स्यकी महाविद्यालय के प्राध्यापक – छात्र-छात्राओं एवं अन्य महाविद्यालय के निर्वाचित प्रतिनिधि क्रमशः मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय की महासचिव सुधा जाट, सीटीएई के अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, तूफान यादव, आर सीए महासचिव सुरजा राम चौधरी, हर्षवर्धन सिंह केलावत, (जिला उपाध्यक्ष एन.एस.यू.आई) विक्रम खटीक, दिनेश भोई, हनुमान चौधरी, श्री उदयराम गुर्जर, तरंग शाह, एवं अमित चन्देल इत्यादि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. बी.के.शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद् ज्ञापन विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. सुबोध कुमार शर्मा ने दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal