निःशुल्क फिजि़योथैरेपी सेंटर का उद्घाटन 23 को


निःशुल्क फिजि़योथैरेपी सेंटर का उद्घाटन 23 को

सिंधी बाजार स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेदिक औषधालय में निःशुल्क फिजि़योथैरेपी सेंटर का उद्घाटन 23 अगस्त को किया जाएगा। इस मौके पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

 

सिंधी बाजार स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेदिक औषधालय में निःशुल्क फिजि़योथैरेपी सेंटर का उद्घाटन 23 अगस्त को किया जाएगा। इस मौके पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

औषधालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि विधायक मद से औषधालय में फिजि़योथैरेपी सेंटर का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे प्रदेश के गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में होगा।

समारोह की अध्यक्षता आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ भरतचंद्र पाठक करेंगे जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद के महापौर चंद्रसिंह कोठारीए हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अखिलेश जोशी, नगर निगम की पार्षद राधा सालवी व जिला आयुर्वेद अधिकारी मांगीलाल गर्ग मौजूद रहेंगे। समारोह उपरांत औषधालय में हिन्दुस्तान जिंक की ओर से शिविरों के लिए निःशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जाएगा।

औदिच्य ने बताया कि इस मौके पर सुबह 9 बजे से स्पोण्डेलाईटिस, जोड़ों के दर्द, साईटिका, कमर दर्द, फोरजन सोल्डर आदि रोगियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें रोगियों की निःशुल्क जांच करते हुए आवश्यक परामर्श व औषधियां वितरित की जाएगी। इसके अलावा सुबह 9 से 11 बजे तक डाईबिटीज रोगियों की निःशुल्क जांच कर औषधियों का वितरण भी होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags