हैरिटेज सीन पेंटिंग्स प्रदर्शनी का उद्घाटन


हैरिटेज सीन पेंटिंग्स प्रदर्शनी का उद्घाटन

18 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से तीन दिवसीय आयोजनो

 
हैरिटेज सीन पेंटिंग्स प्रदर्शनी का उद्घाटन

18 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से तीन दिवसीय आयोजनों की शृंखला में सोमवार को हैरिटेज दृश्यों की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन वरिष्ठ चित्रकार प्रो. सुरेश शर्मा व प्रो. शैल चोयल ने किया। मंगलवार सुबह तीसरे दिन के कार्यक्रम के तहत चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, साथ ही विभाग के उदयपुर वृत्त के पुरास्मारकों की पुस्तक का विमोचन भी होगा।

पुरातत्व विभाग उदयपुर के वृत्त अधीक्षक मुबारिक हुसैन ने बताया कि अर्घ्य आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा 8 गुना 4 फीट की प्लाई पर बनी हैरिटेज दृश्यों की पेंटिंग्स 23 अप्रैल तक आहाड़ संग्रहालय में सजी रहेगी। इस ग्रुप में दीपिका माली, सुनील निमावत, शीतल गुहिल और रवि बोयका शामिल हैं। सोमवार शाम आहाड़ संग्रहालय के कला कक्ष में हैरिटेज दृश्यों की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान कई वरिष्ठ कलाविद तथा कला के छात्र-छात्राएं मौजूद थे। वरिष्ठ कलाविदों में राजाराम व्यास, डॉ. विष्णु प्रकाश माली, प्रो. हेमंत द्विवेदी, ललित शर्मा, बसंत कश्यप, रामसिंह, हेमंत जोशी, युगलकिशोर शर्मा आदि शामिल हैं।

इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि विश्व धरोहर दिवस क्षेत्र विशेष की विरासत को अनमोल मानते हुए इन्हे सुरक्षित और संभालकर रखने के उदेश्य से मनाया जाता है। किसी भी क्षेत्र विशेष का इतिहास उसके वर्तमान एवं भविष्य की नींव होती है। जिस स्थान का इतिहास जितना गौरवमयी होता है उस स्थान का वैश्विक स्तर उतना ही ऊंचा माना जाता है। समय लौट कर नही आता, परंतु उस काल मे बनी इमारतें, वस्तुएं, चिह्न हमेशा सजीव रहते हैं, जो उस समय की हर याद को ताजा बनाए रखते हैं। इन्हीं विरासतों को प्लाई पर खूबसूरती से उकेरना भी इन यादों को सहेजने जैसा कार्य है। सभी वरिष्ठ चित्रकारों ने पेंटिंग्स के अवलोकन के दौरान युवा कलाकारों की वुड पर बनी पेंटिंग्स की सराहना की और उनको लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

पुरातत्व विभाग, टखमण संस्था, सृजन शोध सेवा संस्थान, लक्षप्रा फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे इन तीन दिवसीय आयोजनों की शृंखला में मंगलवार सुबह 10 बजे चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण तथा विभागीय पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags