अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं स्वास्थ्य महासम्मेलन का शुभारंभ


अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं स्वास्थ्य महासम्मेलन का शुभारंभ

देव वरूण शोध संस्थान एवं सार्वजनिक प्रन्यास व गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं स्वास्थ्य महासम्मेलन 2016 के पहले दिन 12 मार्च को उद्घाटन सत्र से कार्यक्रम का प्रारंभ गीतांजली यूनिवर्सिटी में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री पीएचईडी, राजस्थान सरकार किरण माहेश्वरी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर.के.नाहर ने की।

 

अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं स्वास्थ्य महासम्मेलन का शुभारंभदेव वरूण शोध संस्थान एवं सार्वजनिक प्रन्यास व गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं स्वास्थ्य महासम्मेलन 2016 के पहले दिन 12 मार्च को उद्घाटन सत्र से कार्यक्रम का प्रारंभ गीतांजली यूनिवर्सिटी में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री पीएचईडी, राजस्थान सरकार किरण माहेश्वरी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर.के.नाहर ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी की सेक्रेटरी गीता अग्रवाल, पं ़रतन वशिष्ठ, डीन डॉ एफ.एस.मेहता व आयोजन अध्यक्ष पं ़निरंजन भट्ट द्वारा दीप प्रज्जवलन कर हुआ।

कार्यक्रम की शुरूआत गायक कोपल शर्मा द्वारा ’पधारो म्हारे देस’ गान द्वारा हुआ। इसके पश्चात् चिराग त्रिवेदी व हितेश शर्मा ने मंत्रोचार से वातावरण को गंुजायमान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि किरण माहेश्वरी एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया। आयोजन अध्यक्ष पं भट्ट ने अपने सम्भाषण मंे कहा कि तीन बीमारियां डायबिटिज, कैंसर एवं हृदय रोग जिनके उत्पन्न होने में बहुत हद तक विचारों की भी भूमिका होती है, इस पर ज्योतिषी शोध करने की आवश्यकता है। हम भौतिकता पर इतने निर्भर हो गए हैं कि हम टचस्क्रीन मोबाइल खरीदेंगे, अच्छी कार खरीदेंगे, किंतु अच्छा भोजन नहीं करेंगे और बीमारी को आमंत्रित करते हैं। उन्होंने बताया कि ज्योतिष खोज एवं अनुसंधान का विषय है। यह एक कंुडली के विवेचन से नहीं होगा अपितु हजारों कुंडलियों के निष्कर्षो से पता चलेगा कि अमुख बीमारी अमुख ग्रह/नक्षत्र के कुंडली में विशेष स्थिति में स्थित होने से होते हैं।

विशिष्ठ अतिथि पं ़रतन वशिष्ठ जी महाराज ने अपने वाचन में कहा कि ब्रहााणीय किरणों का नाप-तौल करना एवं ग्रहों की सच्चाई जानना ज्योतिष है। विशिष्ट अतिथि कुलपति डॉ नाहर ने कहा कि नए आयामों, नई तकनीकों व नए प्रयोगों द्वारा ज्योतिष एवं मेडिकल साइंस को साथ जोड़कर स्वास्थ्य में कई अच्छे बदलाव लाए जा सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं स्वास्थ्य महासम्मेलन का शुभारंभ

महासम्मेलन के प्रथम तकनीकी सत्र में ज्योतिष के आधार पर रोगों का पूर्वानुमान विषय पर सुरेन्द्र कुमार, ममता गौतम राऊरकेला, पंकज नलवा, चेतन शर्मा ने पूर्वानुमान किया। सुरेन्द्र कुमार मोहंती ने विकिरण प्रभाव से रोगों का आंकलन करने की विधा बताई। ममता गौतम ने विभिन्न चक्रों का विवेचन किया। मूलाधार चक्र, मणिपुर चक्र, हृदय चक्र एवं विशुद्वी चक्रों का जिक्र कर उनमें विद्यमान ग्रहों एवं इनसे संबंधित रोगों का विवेचन किया। पंकज नलवा न दशा एवं नक्षत्र द्वारा योग एवं रोग उत्पत्ति पर विवेचन किया। दिल्ली से चेतन शर्मा ने अपने पत्रवाचन में बताया कि बीमारियां तीन प्रकार की होती है शारीरिक बीमारी, मानसिक बीमारी एवं आध्यात्मिक बीमारियां। इस सत्र की अध्यक्षता उत्तरा शर्मा ने की।

इसके पश्चात् मास्को से आईं ओल्गा केपल्को ने अपने उद्बोधन में एक्यूट सिचुएशन इन मेडिकल एस्ट्रोलोजी के बारे में बताया। उन्होंने जन्म कुंडली का विवेचन एवं रोगों का कारक विषय पर विवेचन किया। साथ ही उन्होंने एनर्जी लेवल को समझाते हुए सारे ग्रहों के बारे में बताया।

अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं स्वास्थ्य महासम्मेलन का शुभारंभ

महासम्मेलन के दूसरे सत्र में ’’ज्योतिष द्वारा कैंसर रोग की संभावना एवं रोकथाम’’ पर आदित्य कुमार शास्त्री, कोटा, राजूदवे, अहमदाबाद, डॉ सुमन शर्मा इलाहाबाद, नमिता निगम, शीला प्रशाद, केवल प्रशाद राजगोर द्वारका, रश्मि देवलासे व डॉ रोहित शर्मा ने पत्रवाचन किया। सुमन शर्मा इलाहाबाद ने इस सत्र की अध्यक्षता की।

तीसरे सत्र में ’’ज्योतिष एवं मनोरोग’’ विषय पर राकेश सोनी जयपुर, अनिल गुप्ता दिल्ली, अमित गोलंबे अकोला(महाराष्ट्र), डॉ सूर्यकांत राऊल मुंबई, भरत सरदाना दिल्ली ने पत्रवाचन किया। चौथे सत्र में ’’वास्तु दोष से होने वाले रोग’’ विषय पर राजेश श्रीवास्तव, ए.के.वर्मा व पूजा जैन ने पत्रवाचन किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेन्द्र सेठ व भूमिका चौबिसा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम सचिव आलोक आचार्य ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags