जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) का शपथग्रहण 31 को
देश के उद्योगपतियों और व्यवसायियों की विश्वव्यापी संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) उदयपुर चैप्टर का प्रारम्भ एवं नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 31 मई शाम 6.30 बजे शिल्पग्राम के पास स्थित शौर्यगढ़ रिसॉर्ट में होगा।
देश के उद्योगपतियों और व्यवसायियों की विश्वव्यापी संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) उदयपुर चैप्टर का प्रारम्भ एवं नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 31 मई शाम 6.30 बजे शिल्पग्राम के पास स्थित शौर्यगढ़ रिसॉर्ट में होगा।
जीतो उदयपुर चैप्टर के मुख्य सचिव राजकुमार फत्तावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया होंगे। अध्यक्षता जीतो अपेक्स के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार बालदोता करेंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में जीतो अपेक्स के वाइस चेयरमैन शांतिलाल कवार, अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल, महासचिव राकेश मेहता, निदेशक डॉ. अनिल भंडारी, संजय डांगी, प्रदीप राठौड़ एवं राजस्थान के जोनल चेयरमैन राजेन्द्र बरडिय़ा शिरकत करेंगे।
फत्तावत ने बताया कि जीतो अपेक्स के मुख्य प्रोजेक्ट के साथ साथ उदयपुर चैप्टर संभाग के छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग तथा आरपीएससी द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवाओं की निशुल्क कोचिंग, हायर एज्यूकेशन प्राप्त युवक-युवतियों का मैट्रिमोनियल प्रोग्राम और संभाग के प्रमुख उद्योगपतियों और व्यवसायियों का त्रैमासिक गेट-टू-गेदर के कार्य हाथ में लेगी।
उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन शांतिलाल मारू ने बताया कि जीतो में पारदर्शिता और नैतिकता की आभा झलकती है। जीतो का गठन आर्थिक सुदृढ़ता, शिक्षा और सेवा को लेकर किया गया है। आर्थिक सुदृढ़ता के लिए जीतो ने जीतो एम्प्लॉयमेंट असिस्टेंस प्रोग्राम, ट्रेड डायरेक्टरी, ट्रेड फेयर, टे्रड कमिटी, एनअुल कॉन्फ्रेंस, गुड टू ग्रेट, प्रोफेशनल फोरम आदि कई प्रोजेक्ट हाथ में लिए हैं। इनमें एम्प्लॉयमेंट असिस्टेंस प्रोग्राम के तहत बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाता है। साथ ही उनमें कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए नियोजनीय योग्यता पैदा करने का काम भी किया जाता है। अब तक इस प्रोग्राम के तहत 1600 से अधिक लोगों को रोजगार दिलाया गया है।
ट्रेड डायरेक्टरी बिजनेसमैन और उद्योगपतियों को नजदीक लाने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। नेटवर्किंग डायरेक्टरी में प्रोडक्ट के हिसाब से उद्योगपतियों, उद्यमियों और व्यवसायियों से संबंधित विवरण दिया गया है। ट्रेड कमिटी के तहत व्यावसायिक प्रगति के लिए सेमिनार्स, विचार गोष्ठी एवं बी-टू-बी मीटिंग्स का आयोजन किया जाता है। प्रतिवर्ष होने वाले परिवर्तनों को प्रदर्शित करने के लिए जीतो ग्लोबल समिट का आयोजन किया जाता है।
गुड टू ग्रेट वे कंपनियां हैं जो तेज गति से तरक्की करती है और उसे बरकरार रखती है। यह प्रोग्राम मेंबर्स को गुड टू ग्रेट के रास्ते पर चलने को प्रेरित करता है। प्रोफेशनल फोरम के तहत पूरे समाज को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाने की विचारधारा को लिए अनेक व्यवसायी संस्थाओं का एक वैचारिक समूह बनाया गया है। मेम्बर वृद्धि एवं चैप्टर विस्तार प्रकल्प के तहत कुल 33 चैप्टर्स में 510 एफसीपी सदस्य हैं तथा 1517 पेट्रन सदस्य हैं।
जीतो उदयपुर चैप्टर के मेंटर विमल पाटनी ने बताया कि शिक्षा प्रोजेक्ट के लिए जीतो एडमिनिस्टे्रटिव ट्रेनिंग फाउंडेशन (जेएटीएफ) का उद्देश्य युवाओं को सिविल सर्विसेज एवं अलाइड सर्विसेज के लिए तैयार करना है। जीतो के 5 ट्रेनिंग सेंटर्स स्थापित किए गए हैं और 700 विद्यार्थियों को सहायता दी गई है। इनमें से 110 विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर सरकार में अधिकारी बन चुके हैं। यूथ हॉस्टल की सुविधा भी जीतो मुहैया कराती है। बंगलौर में हाल ही में एक हॉस्टल का निर्माण कराया गया है। 14 नए हॉस्टल्स निर्माणाधीन हैं।
जीतो एज्यूकेशन लोन प्रोग्राम (जेईएलपी) जरूरतमंद विद्यार्थियों को बैंकों से कर्ज दिलाने का काम करती है। अब तक 900 विद्यार्थियों को करीब 45 करोड़ रुपए के ऋण रियायती ब्याज दर पर दिलाए गए हैं। सेवा प्रोजेक्ट में श्रमण आरोग्यम के तहत साधु और साध्वी भगवंतों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को दूर करने के लिए बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। अब तक 10 हजार मेडिकल कार्ड जारी किए जा चुके हैं और 1500 साधु और साध्वी भगवंतों को मेडिकल सहयोग प्रदान किया गया है। जीतो मेट्रिमोनियल असिस्टेंस प्रोग्राम (जेएमएपी) एक निशुल्क एवं उपयोगी ऑनलाइन मेट्रिमोनी सर्विस के साथ साथ ऑफ लाइन मेट्रिमोनियल मीटिंग्स का भी आयोजन किया जाता है।
इसके अतिरिक्त अन्य प्रोजेक्ट्स में जीतो प्रीमियर लीग (जेपीएल) युवा शक्ति को खेल जगत में अपनी काबिलियत दिखाने का अवसर प्रदान करता है। यह 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।
जीतो अपने फाउंडेशन डे पर 21 जनवरी को भव्य समारोह का आयोजन करती है जिसमें प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया जाता है। प्रेस वार्ता में शांतिलाल मेहता, मनीष गलुण्डिया, महेन्द्र तलेसरा, दीपक सिंघवी आदि भी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal