78 लाख की लागत से निर्मित सम्पर्क सड़क का रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के निर्वाचित अध्यक्ष शेखर मेहता ने किया उद्घाटन

78 लाख की लागत से निर्मित सम्पर्क सड़क का रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के निर्वाचित अध्यक्ष शेखर मेहता ने किया उद्घाटन

रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर ने अपने नये प्रोजेक्ट के तहत एनएच 76 देबारी पावर हाउस के सामने से बिछड़ी गांव तक 2.4 किलोमीटर तक का रोटरी पथ नामक सम्पर्क सड़क का निर्माण करवाया।

 
78 लाख की लागत से निर्मित सम्पर्क सड़क का रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के निर्वाचित अध्यक्ष शेखर मेहता ने किया उद्घाटन
विश्व शांति कल्याण हेतु हुए हवन में अन्न्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहता ने मंगलकामना करते हुए दी आहुति

उदयपुर, 19 मार्च। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर ने अपने नये प्रोजेक्ट के तहत एनएच 76 देबारी पावर हाउस के सामने से बिछड़ी गांव तक 2.4 किलोमीटर तक का रोटरी पथ नामक सम्पर्क सड़क का निर्माण करवाया। इस नव निर्मित रोटरी पथ का लोकार्पण एवं उद्घाटन शुक्रवार को रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष 2021-22 रोटरियन शेखर मेहता एवं प्रान्त 3054 के प्रान्तपाल रोटेरियन राजेश अग्रवाल ने उदयपुर रोटेरियन्स एंव ग्रामीणजनेां की उपस्थिति में किया।  

अध्यक्ष रोटेरियन महेन्द्र टाया ने बताया कि इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर के रोटरी ट्रस्ट सर्विस ट्रस्ट चेयरमैन डॉ. अनिल कोठारी,क्लब सचिव विरेन्द्र सिरोया, पीडीजी एंव क्लब ट्रेनर निर्मल सिंघवी सहित 30 से अधिक रोटेरियन्स व 100 से अधिक ग्रामीणजन के साथ ही डॉ. नरेन्द्र धींग, राजेश टाया, शांतिलाल जैन, गोपाल मुणेत, लक्ष्मीलाल जैन के साथ जिंक स्मेल्टर पंचायत एवं बिछड़ी पंचायत के सरपंच भी मौजूद थे।

सर्वपथम क्लब सचिव वीरेन्द्र सिरोया ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष 2021-22 रोटरियन शेखर मेहता एवं प्रान्त 3054 के डीजी रोटेरियन राजेश अग्रवाल का अभिनन्दन किया। सिरोया ने बताया कि यह गर्व का विषय है कि इस लोकर्पाण समारोह में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के निर्वाचित अध्यक्ष शेखर मेहता उपस्थित है।

लोकार्पण के बाद गांव बिछड़ी में हुए संक्षिप्त समारोह में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता एवं डीजी रोटेरियन राजेश अग्रवाल का पगड़ी, शॉल, माला एवं उपरना ओढ़ कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर मेहता ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी रहता है। इनके किये प्रोजेक्ट पूरे भारत में एक मिसाल के तौर पर देखे जाते हैं। 2.4 किलोमीटर की सम्पर्क सडक रोटरी पथ का निर्माण मात्र एक माह में गुणवत्तापूर्ण बना कर गांववासियों को समर्पित करना वाकई में गौरव की बात है। वैसे रोटरी वो काम करके दिखा देती है जो काम सरकार नहीं कर पाती है। रोटरी में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि तो नहीं होते हैं फिर भी रोटरी काम जनता के ही करती है।

मुख्य अतितिथ डीजी राजेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर में बहुत कुछ कर गुजरने की तमन्ना हमेशा रही है। उसी का परिणाम है कि 2.4 किलोमीटर का यह रोटरी पथ मात्र एक माह में ही तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया गया है। निश्चित तौर पर यह रोटरी पथ ग्रामीण जनता के लिए विकास के नये रास्ते खोलेगा।

अध्यक्ष रोटेरियन महेन्द्र टाया ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर ने रोटरी पथ के साथ ही दो और नये प्रोजेक्ट हाथ में ले रखे हैं जिनका कार्य भी अन्तिम चरण में है। इसके तहत ग्रामीण जनता को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से गांव से दो किलोमीटर दूर ट्यूबवेल खुदवाया गया है। पाईप लाईन का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। पानी की टंकी का निर्माण भी किया जा चुका है। शीघ्र ही जनता को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध हो सकेगा।  इसके अलावा थोरिया मगरी गांव के स्कूल को भी गोद ले रखा है। स्कूल में प्ले ग्राउण्ड, बाथरूम निर्माण एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। यह प्रोजक्ट भी एक माह में पूरे होने की उम्मीद है। 

कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र सिरोया व अंत में धन्यवाद डाॅ. नरेन्द्र धींग ने ज्ञापित किया। इस अपवसर पर श्रीमती राशी मेहता भी मौजूद थी, उनका भी उपरना द्वारा स्वागत किया गया। आगन्तुक अतिथियों को क्लब अध्यक्ष टाया, सिरोया,ट्रस्ट चेयरमेन डाॅ. कोठारी एवं पूर्वाध्यक्ष नरेन्द्र धींग ने स्मृतिचिन्ह भेंट किये।

विश्व शांति कल्याण हेतु हुए हवन में अन्न्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहता ने मंगलकामना करते हुए दी आहुति

शुक्रवार को रोटरी क्लब उदयपुर उदय की ओर से रेडिसन उदयपुर लेकसिटी माॅल में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष 2021-22 रोटरियन शेखर मेहता एवं डीजी रोटेरियन राजेश अग्रवाल के सत्कार स्वागत अभिनन्दन समारोह होटल रेडिसन ग्रीन में रखा गया। समारोह का शुभारम्भ राजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन के साथ किया। समारोह का शुभारम्भं सुरसंगम म्यूजिक डांस की बालिकाओं की गणपति वन्दना की प्रस्तुति एवं दीप प्रजवलन के साथ हुआ। क्लब अध्यक्ष विपुल मोहन ने स्वागत उद्बोधन देकर अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों का माला, उपरना पहना कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।

रोटरी क्लब उदयपुर उदय के अध्यक्ष विपुल मोहन ने अपने उद्बोधन में क्लब के कार्यों एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शेखर मेहता के क्लब इच वन ब्रिंग वन प्रोजेक्ट पर कार्य करते हुए आज 17 नये सदस्यों को क्लब से जोड़ कर शेखर मेहता की उपस्थिति में शपथ दिलायी। है। उन्होंने कहा कि क्लब उदयपुर में हमेशा जनहित के कार्य करता है और वर्तमान में भी कई स्कूलों और पेयजल सम्बन्धी प्रोजक्ट पर काम चल रहे हैं। विश्व शांति हेतु किये गये हवन में मेहता ने भी मंगल कामना करते हुए अपनी आहुति दी।

मेजर डोनर बनी डॉ. सीमासिंह ने कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष 2021-22 रोटरियन शेखर मेहता का जीवन परिचय बताया। ​समारोह में प्रान्तपाल निर्वाचित अशोक मंगल, पुष्पा मंगल,   सहित सभी पूर्व प्रांन्तपाल एवं सभी क्लब सदस्य मौजूद थे। मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.ऋतु वैष्णव ने किया। धन्यवाद सहायक प्रान्तपाल शालिनी भटनागर ने किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal