सिटी रेल्वे स्टेशन पर ममता शिशु आहार गृह का शुभारम्भ
इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से शहर के सिटी रेल्वे स्टेशन पर मंगलवार को ममता शिशु आहार गृह बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुनीता जैन, सचिव देविका सिंघवी, स्टेशन मैनेजर एससी वर्मा, उपाध्यक्ष आशा कुणावत आदि ने किया।
इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से शहर के सिटी रेल्वे स्टेशन पर मंगलवार को ममता शिशु आहार गृह बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुनीता जैन, सचिव देविका सिंघवी, स्टेशन मैनेजर एससी वर्मा, उपाध्यक्ष आशा कुणावत आदि ने किया।
अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि क्लब ने ममता शिशु आहार गृह के नाम से नया प्रोजेक्ट शुरू किया है। सिटी रेल्वे स्टेशन से इसकी शुरूआत हुई है। ममता शिशु आहार गृह (बेबी फीडिंग रूम) ऐसी जगह है जहां माता अपने शिशु को आराम से बिना किसी तकलीफ का सामना किये बगैर शिशु को दुग्धपान करा सकती है। इसमें एक साथ दो माताएं बैठकर शिशुओं को दुग्धपान करा सकती है। रूम में दो टेबल लगे हैं तथा पंखा और लाईट की व्यवस्था भी की गई है।
ममता शिशु आहार गृह 24 घंटे माताओं के लिए खुला रहेगा। इसकी एक चाबी बाहर टंगी रहेगी। माताएं शिशुओं को दुग्धपान करा कर उसके ताला लगाकर चाबी बाहर भी टांग सकती है या पास ही अधिकृत व्यक्ति को सौंप सकती है। इसके अलावा जो जरूरतमन्द महिलाएं हैं, वह अधिकृत व्यक्ति से चाबी मांग सकेगी। इसके लिए बाहर सूचना बोर्ड भी लगाया जाएगा जिससे पता चलेगा कि चाबी कहां से लेनी है और कहां रखनी है। इस प्रोजेक्ट का दूसरा मकसद महिलाओं में शिशुओं को दुग्धपान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना भी है। इसी तरह से सिटी स्टेशन पर जरूरत के आधार पर अभी और भी ममता शिशु आहार गृह लगाए जाएंगे। आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों ने ममता शिशु आहार गृह का रिबन खोल कर शुभारम्भ किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal