दी उदयपुर महिला सृमद्धि अरबन को-ओपेरेटिव बैंक में मींरा प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ


दी उदयपुर महिला सृमद्धि अरबन को-ओपेरेटिव बैंक में मींरा प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ

सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजान्तर्गत मकान बनाने वाले इकोनोमिकल वीकर सेक्टर, लाॅ इनकम ग्रुप व मीडियम इनकम ग्रुप लोगों तथा व्यक्तिगत रूप से मकान बनाने वाले लोगों को भी इसी योजनान्तर्गत ऋण लेने पर अधिकतम 2.67 लाख रुपये की छूट देने के लिये राज्य के सभी अरबन को-ओपरेटिव बैंको को अधिकृत किया है। इस सन्दर्भ में पहली बार राज्य के सभी अरबन बैकों को आज दी राजस्थान अरबन को-ओपरेटिव बैंक फेडरेशन एवं दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को ओपरेटिव बैंक के संयुक्त तत्वावधान में हिरणमगरी से. 14 स्थित बैंक में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य के 22 अरबन बैंकों के 50 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

 
दी उदयपुर महिला सृमद्धि अरबन को-ओपेरेटिव बैंक में मींरा प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ

सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजान्तर्गत मकान बनाने वाले इकोनोमिकल वीकर सेक्टर, लाॅ इनकम ग्रुप व मीडियम इनकम ग्रुप लोगों तथा व्यक्तिगत रूप से मकान बनाने वाले लोगों को भी इसी योजनान्तर्गत ऋण लेने पर अधिकतम 2.67 लाख रुपये की छूट देने के लिये राज्य के सभी अरबन को-ओपरेटिव बैंको को अधिकृत किया है। इस सन्दर्भ में पहली बार राज्य के सभी अरबन बैकों को आज दी राजस्थान अरबन को-ओपरेटिव बैंक फेडरेशन एवं दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को ओपरेटिव बैंक के संयुक्त तत्वावधान में हिरणमगरी से. 14 स्थित बैंक में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य के 22 अरबन बैंकों के 50 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर दी राजस्थान अरबन को-ओपरेटिव बैंक फेडरेशन के चेयरमेन एवं राज्य के पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी निर्धन वर्ग एवं आमजन तक अब अरबन बैंको को भी पंहुचाना होगा। नेशनल हाउसिंग बैंक नई दिल्ली द्वारा पहली बार अरबन बैंको के लिये इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेशनल हाउसिंग बैंक के उप महाप्रबन्धक विशाल गोयल प्रबंधक शरत भट्टाचार्य एवं नित्यानंद ने प्रशिक्षण शिविर में आये अरबन बैंको के चेयरमेन, महाप्रबंधक एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

दी महिला समृद्धि अरबन को-ओपरेटिव बैंक के सीईओ विनोद चपलोत ने बताया कि शिविर में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के के तहत 3 लाख तक की अय वाले व्यक्ति को प्रथम पक्का मकान खरीदने पर 2.67 लाख की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जायेगी तथा 18 लाख तक की आय वाले परिवार को भी सब्सिडी दिये जाने का इस योजनान्तर्गत प्रावधान रखा गया है। ऋण लेने वाला अधिकतम 1600 वर्गफीट के मकान पर ऋण ले सकता है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को नेशनल हाउसिंग बैंक की ओर से प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को ओपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन विद्याकिरण अग्रवाल ने बताया कि बैंक में निर्मित कराये गये प्रशिक्षण केन्द्र कक्ष का राजेन्द्र गहलोत एवं अन्य अतिथियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेन्द्र गहलोत, विशाल गोयल प्रबंधक शरत भट्टाचार्य,नित्यानंद, दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को ओपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन विद्याकिरण अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनिता माण्डावत, पूर्व अध्यक्ष डाॅ. किरण जैन, आदर्श को ओरपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक नरेन्द्रसिंह डाबी, फिनग्रोथ अरबन को ओपरेटिव बैंक के महाप्रबन्धक ए.के. शाह, महाप्रबंधक उषा भट्ट, ऋण प्रबंधक सुदर्शना शर्मा, भीलवाड़ा अरबन को ओपरेटिव बैंक के चेयरमेन विजयपाल पाण्डे, राजस्थान फेडरेशन के सीईओ एम.एल शर्मा, आईटी हेड निपुण चित्तौड़ा सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। प्रारम्भ में सभी अतिथियों का स्मृतिचिन्ह एवं उपरणा ओढ़़ाकर सम्मानित किया गया। संचालन विनोद चपलोत ने किया आश्र आभा पूर्व अध्यक्ष डाॅ. किरण जैन ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal