विप्र चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज मेवाड़ चेप्टर द्वारा मोक्षरथ व शवपेटिका (डीप फ्रीज) का लोकार्पण
उदयपुर 05 मई 2019 विप्र चेम्बर ऑफ़ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज मेवाड़ द्वारा उदयपुर शहर सर्वसमाज के सुविधा एवं उपयोग के लिए आज 05 मई को एक सभा निम्बार्क प्रशिक्षण महाविद्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें उदयपुर शहर के सर्व समाज हेतु मोक्षरथ एवं शवपेटिका का लोकार्पण में मुख्य अतिथि महन्त श्री रासबिहारी शरण व मुख्य वक्ता धर्मनारायण जोशी व विशेष अतिथि ललित पानेरी, श्याम दुबे, शैलेन्द्र उंकार जोशी नाथद्वारा, लोकेश त्रिवेदी, राधेश्याम सिखवाल, कृष्णकान्त शर्मा, नरेन्द्र पालीवाल व देवीशंकर चौबीसा, हिम्मतलाल नागदा थे व अध्यक्षता विप्र फाउण्डेशन जोन 1 ए के प्रदेशाध्यक्ष के.के. शर्मा द्वारा की गई।
उदयपुर 05 मई 2019 विप्र चेम्बर ऑफ़ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज मेवाड़ द्वारा उदयपुर शहर सर्वसमाज के सुविधा एवं उपयोग के लिए आज 05 मई को एक सभा निम्बार्क प्रशिक्षण महाविद्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें उदयपुर शहर के सर्व समाज हेतु मोक्षरथ एवं शवपेटिका का लोकार्पण में मुख्य अतिथि महन्त श्री रासबिहारी शरण व मुख्य वक्ता धर्मनारायण जोशी व विशेष अतिथि ललित पानेरी, श्याम दुबे, शैलेन्द्र उंकार जोशी नाथद्वारा, लोकेश त्रिवेदी, राधेश्याम सिखवाल, कृष्णकान्त शर्मा, नरेन्द्र पालीवाल व देवीशंकर चौबीसा, हिम्मतलाल नागदा थे व अध्यक्षता विप्र फाउण्डेशन जोन 1 ए के प्रदेशाध्यक्ष के.के. शर्मा द्वारा की गई।
वीसीसीआई चेप्टर उदयपुर के अध्यक्ष के.केे.शर्मा ने बताया की आज रविवार को निम्बार्क में हुई बैठक में उदयपुर शहर वासियों के लिए विप्र फाउण्डैशन ने निशुल्क मोक्षरथ व एक शवपेटिका (काॅफिन बाॅक्स) का निशुल्क लोकापर्ण किया, उक्त सुविधा समस्त समाजों के लिए आहुत की गई जो इसका निशुल्क सुविधा का उपयोग कर सके।
आज हुई बैठक में मुख्यवक्ता विप्र फाउण्डैशन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मनारायण जोशी विधायक मावली ने विप्र चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स इण्डस्ट्रीज के सभी पदाधिकारियों को यह पुण्य का काम करने पर अपनी तरफ से हार्दिक बधाई व धन्यवाद दिया व 7 मई को परशुराम जयन्ति पर निकलने वाली शोभा यात्रा में सभी विप्र जनो को सपरिवार पधारने का न्यौता दिया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
मुख्य अतिथि महन्त श्री रासबिहारी शरण जी द्वारा सभी ब्रह्म समाज को संगठित होने का आव्हान करते हुए संगठन को मजबुत करने पर बल दिया व सर्वसमाज के लिए एैसे कार्य करने पर वीसीसीआई को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में वीसीसीआई के कुलदीप जोशी, डीएस पानेरी, नीरज शर्मा, अभिषेक पालीवाल, प्रिन्स चौबीसा, अभिजीत शर्मा प्रमुख थे। प्रदेशाध्यक्ष जोन 1ए के.के. शर्मा ने अपने उदबोधन में सभी विप्र समाज को 7 मई मंगलवार का प्रातः 8 बजे नगर निगम प्रांगण में शोभायात्रा व महाप्रसादी में पधारने का सपरिवार न्यौता दिया। व सभी से निवेदन किया की सभी विप्र समाज 7 मई को अपना रसोई का चुल्हा नही जलायें व महाप्रसादी में सम्मिलित हो। के.के. शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 6 मई को वल्लभाचार्य पार्क सेक्टर 11 में प्रातः 8 बजे से हवन व अभिषेक किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal