सिटी पैलेस म्यूजियम में नवस्थापित अमर महल सिल्वर गैलेरी का उद्घाटन


सिटी पैलेस म्यूजियम में नवस्थापित अमर महल सिल्वर गैलेरी का उद्घाटन

सिटी पैलेस परिसर स्थित म्यूजियम के अमर महल में रविवार को नवस्थापित सिल्वर गैलेरी ‘स्प्लैण्डर ऑफ सिल्वर’ का उद्घाटन उदयपुर नगर परिषद की सभापति श्रीमती रजनी डांगी कल करेंगी।

 

सिटी पैलेस परिसर स्थित म्यूजियम के अमर महल में रविवार को नवस्थापित सिल्वर गैलेरी ‘स्प्लैण्डर ऑफ सिल्वर’ का उद्घाटन उदयपुर नगर परिषद की सभापति रजनी डांगी कल करेंगी।

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ की विरासत संरक्षण एवं पर्यटन विकास के क्षेत्र में नवाचार के संकल्प के तहत अमर महल में सिल्वर गैलेरी बनाई गई है। इस गैलेरी में चांदी से निर्मित मण्डप, रजत बग्गी, रामरेवाड़ी, पारंपरिक सुसज्जित घोड़ा, होदा तथा तामजाम प्रदर्शित किए गए हैं।

उपरोक्त समस्त सामग्री श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ के निजी संग्रह से एकत्रित कर गैलेरी में रखी गई है। सिल्वर गैलेरी का उद्घाटन रविवार प्रात: 10 बजे आयोजित समारोह में किया जाएगा। प्रवेश निमंत्रण पत्र के माध्यम से होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags