विद्यापीठ में पीएचडी कोर्स वर्क का उद्घाटन
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि पीएचडी उपलब्धि हेतु पंजीकृत शोधार्थियों का आव्हान किया कि वे अपने विषय की नवीनतम शोध परक जानकारी रखे।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि पीएचडी उपलब्धि हेतु पंजीकृत शोधार्थियों का आव्हान किया कि वे अपने विषय की नवीनतम शोध परक जानकारी रखे।
प्रो. सारंगदेवोत मंगलवार को राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर एण्ड आईटी सभागार में विश्वविद्यालय अनुदान आयेाग के नियमानुसार पीएचडी के लिए पंजीकृत शोधार्थियों के कोर्स वर्क शोध अभिरूचि एवं कम्प्यूटर जागरूकता, बोद्धिक उन्नयन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज वैश्वीकरण के युग में ज्ञान का विस्फोट हो रहा है। हम उसको प्राप्त करके ही अपने विषय की अभिकृति बन सकते है।
कोर्स वर्क के निदेशक प्रो. बी.एल. फडिया ने कोर्स वर्क के उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए कहा कि शोधार्थियों को शोध पद्धति, शोध प्रारूप तैयार करने की वैज्ञानिक पद्धति, कम्प्यूटर एवं इन्टरनेट उपयोगिता आदि का ज्ञान कराया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पारस जैन ने किया यह तीसरा कोर्स वर्क है। जो पूरे 30 दिन चलेगा। इस कोर्स वर्क में 154 शोधार्थी भाग ले रहे है। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाष शर्मा, और कोर्स समन्वयक प्रो. गिरिशनाथ माथुर, डॉ. एल.आर. पटेल, डॉ. मनीश श्रीमाली, डॉ. मंजू मांडोत, डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. धीरज जोशी आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal