पेंशनर भवन में फिजियोथैरेपी चिकित्सालय का उद्घाटन
पेंशनर समाज की ओर से संचालित सेवा प्रकल्पों के तहत शनिवार प्रात: 9.30 बजे सेक्टर 13 स्थित पेंशनर भवन में फिजियोथैरेपी चिकित्सालय का उद्घाटन होगा। चिकित्सालय में नगर निगम के सहयोग से संसाधन एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
पेंशनर समाज की ओर से संचालित सेवा प्रकल्पों के तहत शनिवार प्रात: 9.30 बजे सेक्टर 13 स्थित पेंशनर भवन में फिजियोथैरेपी चिकित्सालय का उद्घाटन होगा। चिकित्सालय में नगर निगम के सहयोग से संसाधन एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
समाज के अध्यक्ष भंवर सेठ ने बताया कि पेंशनरों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस केन्द्र पर आधुनिकतम तकनीक की मशीनों से वरिष्ठजनों को कमर दर्द, घुटने का दर्द, एड़ी व कोहनी के दर्द, हाथ-पैरों में सूनापन, मांसपेशियों की जकडऩ आदि बीमारियों से निजात पाने के लिए फिजियोथैरेपी की सलाह दी जाएगी।
सेठ ने बताया कि इस दौरान समाज की निर्मित स्मारिका मंथन का विमोचन भी किया जाएगा। चिकित्सालय में डॉ. शैलेन्द्र मेहता के मार्गदर्शन में डॉ. विनय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सेवाएं देंगे। केन्द्र का संचालन हेल्पेज इंडिया, महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान और अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal