प्रोजेक्ट उत्कर्ष कार्यालय का शुभारंभ
प्रोजेक्ट उत्कर्ष कार्यालय का शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम के परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम भरत मेहता और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय शिवजी गौड़ ने किया। इस अवसर पर भरत मेहता ने बताया कि मोइनी फाउंडेशन तथा शिक्षा विभाग द्वारा हिंदुस्तान जिंंक लिमिटेड के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट […]
प्रोजेक्ट उत्कर्ष कार्यालय का शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम के परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम भरत मेहता और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय शिवजी गौड़ ने किया।
इस अवसर पर भरत मेहता ने बताया कि मोइनी फाउंडेशन तथा शिक्षा विभाग द्वारा हिंदुस्तान जिंंक लिमिटेड के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभकारी एवं शिक्षाप्रद है जो कि खेल-खेल में विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रथम) वीरेंद्र पंचोली, कुंदनमल पोखरना, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक(राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) मोहम्मद इकबाल, प्रोजेक्ट समन्वयक विनोद माथुर माध्यमिक प्रथम एवं प्रोजेक्ट सह समन्वयक गजराज पुरी माध्यमिक द्वितीय उपस्थित थे।
शुभारंभ पश्चात श्री मेहता ने समस्त 316 आईसीटी विद्यालयों की रिपोर्ट का निरीक्षण किया और क्विज एकेडमी पर पंजीयन कर प्रोजेक्ट की सराहना की। मोइनी फाउंडेशन के प्रमुख विजय व्यास ने बताया कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अंतर्गत विद्यार्थियों को आईसीटी संसाधनों एवं सूचना तकनीकी का उपयोग करते हुए एनसीईआरटी के पाठ्यक्रमानुसार क्विज-अकेडमी प्लेटफार्म पर शिक्षा प्राप्ति का एक नवाचार है। कार्यक्रम में मोइनी फाउंडेशन के प्रोजेक्ट उत्कर्ष प्रबंधक अशोक कुमार सोनी, आयुष माहेश्वरी, मो. रिजवान और यतीश स्वर्णकार उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal