राजस्थान के पहले आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ


राजस्थान के पहले आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ

सेवा, संस्कार और संगठन के त्रिआयामी उद्देश्यों को लेकर चल रहे अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से राजस्थान का पहला आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन नाथद्वारा में हुआ। इससे पूर्व बैंगलोर में दो, सूरत, उधना, चेन्नई, कटिहार, रायपुर, अहमदाबाद, डोम्बिवली, सिलिगुडी एंव बोरीवली में सेंटर सफलतापूर्वक चल रहे हैं।

 

राजस्थान के पहले आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ

सेवा, संस्कार और संगठन के त्रिआयामी उद्देश्यों को लेकर चल रहे अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से राजस्थान का पहला आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन नाथद्वारा में हुआ। इससे पूर्व बैंगलोर में दो, सूरत, उधना, चेन्नई, कटिहार, रायपुर, अहमदाबाद, डोम्बिवली, सिलिगुडी एंव बोरीवली में सेंटर सफलतापूर्वक चल रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भलावत ने बताया की अभातेयुप के निर्देशन में संचालित होने वाले ऐसे 100 डाइग्नोस्टिक सेंटर पुरे भारत के शहरों एवं छोटे छोटे गाँवो में भी खोले जायेंगे, जिसमें एकरूपता का विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन सेंटर्स में सभी मशीनें स्वचालित होगी जिससे कम खर्चे में उच्च गुणवत्ता के साथ विश्वसनीय जाँच रिपोट्र्स उपलब्ध कराई जा सके। भलावत ने बताया की इस सेंटर में बाजार भाव से साठ प्रतिशत तक कम दामों में जाँचे की जायेगी, जिससे यह समाज के अंतिम व्यक्ति तक फायदा पहुँचाने में सक्षम होगा। उन्होंने बताया की आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर मानव सेवा का एक ऐसा उपक्रम होगा, जो गरीब से गरीब व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता के साथ चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायेगा।

उन्होंने बताया कि यह आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर का प्रथम चरण है जिसमें कई तरह की जाँचे की जायेगी। द्वितीय चरण में इसमें एक सामान्य चिकित्सक एवं आयुर्वेद चिकित्सक की नियुक्ती भी की जायेगी, जिससे रोगियों को रियायती दरों पर चिकित्सा परामर्श भी मुहैया कराया जा सके, तृतीय चरण में मरीजों के देखभाल केंद्र एंव एक परामर्श केंद्र की भी स्थापना की जायेगी, जिससे रोगियों को किस अस्पताल में रियायती दरों पर चिकित्सा उपलब्ध हो सकती है, यह बताया जायेगा। भलावत ने बताया कि अभातेयुप का यह एक ऐसा उपक्रम है, जो स्थानीय शाखा परिषदों के लिए मानव सेवा की एक स्थायी गतिविधि बन सकेगा।

अभातेयुप महामन्त्री विमल कटारिया ने अभातेयुप की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि अभातेयुप ‘पर्सनालिटी डेवलपमेंट‘ में युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए देश के कोने कोने में कार्यशालाएं आयोजित कर रही है। ‘सत्कार योजना‘ के तहत साधू-साध्वियों की पैदल यात्रा के दौरान रास्ते की सेवा एवं अन्य व्यवस्था का कार्य कर रही है। ‘तेरापंथ टाइम्स‘ के माध्यम से तेरापंथ धर्मसंघ की खबरें धर्मसंघ के प्रत्येक व्यक्ति तक नि:शुल्क पहुँचाने का कार्य हो रहा है। ‘युवादृष्टि‘ के माध्यम से युवाओं से सम्बंधित जानकारियां मासिक पत्रिका के रूप में युवाओं तक पहुंचा रही है। साधु साध्वियों की मार्ग सेवा को सुगम एंव सुरक्षित बनाने एंव देश में कहीं भी कोई प्राकृतिक आपदा आ जाये तो उसमें देश की सेवा करने के लिए ‘युवावाहिनी‘ द्वारा देश में युवाओं की एक बहुत बड़ी $फौज तैयार की जा रही है।

राजस्थान के पहले आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ

‘सरगम‘ के नाम से एक ऐसा टेलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाज के छिपे गायकों को अपनी प्रतिभा निखारने एंव समाज के सामने लाने के लिए एक नया मंच मिलेगा। ‘जैन संस्कार विधि‘ द्वारा कई मांगलिक कार्य संपादित करने का कार्य भी अभातेयुप कर रही है। ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव‘ के माध्यम से पूरे वर्ष के 365 दिन ही प्रतिदिन एक रक्तदान शिविर पुरे भारत में आयोजित किया जा रहा है, जो मानवसेवा का एक ब$डा उपक्रम है। ‘जैन तेरापंथ न्यू$ज‘ के माध्यम से तेरापंथ धर्मसंघ की खबरों को कुछ ही पलों में सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों लोगों तक पहुंचा रही है। ‘डाटा कलेक्शन‘ के माध्यम से धर्मसंघ के हर श्रावक का डाटा एक ही जगह उपलब्ध होगा और उन तक इंटरनेट के माध्यम से संघ की सभी जानकारियां पहुँचाई जायेगी। किशोर मंडल के लिए भी वर्ष भर कार्यक्रम किये जा रहे हैं और इसी कड़ी में किशोर मंडल का राष्ट्रिय अधिवेशन भी 15-16 मई को उदयपुर में आयोजित होगा, जिसमें देश भर के तेरापंथ धर्मसंघ के किशोर एकत्रित होंगे। योगक्षेम योजना के तहत से 100 रूपये से 5000 रूपये तक मासिक अर्थ संकलन किया जायेगा।

तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशनलाल डागलिया ने कहा कि अभातेयुप बहुत अच्छा कार्य कर रही है और मुझे नहीं लगता कि अभातेयुप के किसी भी कार्य के लिए धन की कोई कमी आएगी। उन्होंने कहा कि मेवाड़ के लोग आज धर्मसंघ के उच्च पदों पर आसीन हैं, इसलिए मेवाड़ के लोगों का धर्मसंघ एंव आचार्यश्री महाश्रमण के उपदेशों को जन जन तक पहुँचाने का दायित्व भी बहुत बढ़ जाता है। इस दायित्व का निर्वहन हम पूर्ण समर्पण के साथ करें।

मुम्बई से आये ट्रस्टी अजित कोठारी एवं नाथद्वारा की हर्षा सोनी ने पधारे अतिथियों का भावभीना स्वागत किया। इसके पश्चात् मुनि यशवंत कुमार ने कहा कि अभातेयुप ने डाइग्नोस्टिक सेंटर के रूप में सेवा का बहुत ब$डा उपक्रम हाथ में लिया है। यह उपक्रम मानव सेवा के कार्यो में मील का पत्थर साबित होगा। डाइग्नोस्टिक सेंटर के मुख्य ट्रस्टी रमेश सोनी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि समाज ने हमारे परिवार को ऐसे सेवा कार्य से जुडऩे का अवसर दिया, इसके लिए हम आभारी हैं। आगे भी समाज हित हेतु ऐसा कोई भी कार्य हो, तो हमारा परिवार सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी ट्रस्टियों ने तेयुप नाथद्वारा के अल्प निवेदन पर इस कार्य में जो सहयोग दिया, उसके लिए हम सम्पूर्ण समाज के आभारी हैं।

राजस्थान के पहले आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ

मेवाड़ कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष बसंतीलाल बाबेल ने कहा कि डाइग्नोस्टिक सेंटर समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी सेवाएं पंहुचा रहा है, ऐसे महनीय कार्य में अभातेयुप को समाज से जितनी मदद मिल सके, मिलनी चाहिए। भिक्षु भूमि केलवा के अध्यक्ष एवं मेवाड़ कांफ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष सवाईलाल पोखरना ने कहा कि अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी भलावत शालीन और श्रमदानी व्यक्तिव के धनी हैं, इसीलिए वे कोई भी कार्य हाथ में लेते हैं, तो पूरा समाज खुले हाथों से उनके साथ जुड़ जाता है।

मेवाड़ कांफ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र कर्णावट ने कहा कि चालीस वर्ष पूर्व राजसमन्द जिले का पहला डाइग्नोस्टिक सेंटर मैंने व्यावसायिक दृष्टी से राजनगर में शुरू किया, तब सारे कार्य हस्तचालित होते थे लेकिन आज चालीस वर्ष बाद अभातेयुप ने, जो राजस्थान का पहला डाइग्नोस्टिक सेंटर नाथद्वारा में खोला है, वो पूर्णरूप से स्वचालित मशीनों द्वारा जाँच करेगा, जो इस कार्य को गुणवत्तापरक बनाएगा।तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलिल लो$ढा ने कहा कि अभातेयुप मानव सेवा के कई बढिय़ा कार्यक्रम कर रही है। इसी कड़ी में अगर कोई नाथद्वारा में जमीन उपलब्ध करवाये तो फोरम भी मेडिकल कॉलेज शुरू करने को तत्पर है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर ने कहा कि मैं कई दिनों से देख रहा था कि तेरापंथ समाज के कई साथी इस डाइग्नोस्टिक सेंटर की तैयारियों में लगे हुए हैं। रमेश सोनी ने विशेष श्रम किया है। उन्होंने सलिल लो$ढा की बात को आगे ब$ढाते हुए कहा कि अगर आप कॉलेज खोलना चाहते हैं तो जमीन उपलब्ध करवाने का प्रयास मैं करूँगा।

राजस्थान के पहले आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ

विकास परिषद् के सदस्य पदमचन्द पटावरी ने कहा कि जब मैं अभातेयुप अध्यक्ष था, तब ना तो ऐसे सेवा कार्य हो पाते थे और ना ही ऐसे कार्यक्रमों के लिए अर्थ मिलता था और ना ही इतनी बड़ी कार्यकर्ताओं की $फौज थी लेकिन आज की अभातेयुप बदल चुकी है। अब ना तो अर्थ की कमी है और ना ही कार्यकर्ताओं की। अब अभातेयुप मानवसेवा के बडे-बडे कार्यक्रम कर रही है। पिछले वर्ष अभातेयुप ने रक्तदान में विश्व रिकॉर्ड बनाया था और अब डाइग्नोस्टिक सेंटर के रूप में इतना बड़ा सेवा का उपक्रम चलाया जा रहा है। पर नए नए सेंटर खोलने के साथ-साथ, ये निर्बाध रूप से निरंतर संचालित होते रहें, इसकी भी योजना साथ साथ ही बनानी चाहिए।

मुनि भूपेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभातेयुप मानव सेवा के आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर,रक्तदान शिविर जैसे बड़े बड़े कार्य कर रही है, ये कार्य हो अच्छा है और उसके साथ आध्यात्मिकता की ओर भी ध्यान देना है। जिन आचार्य तुलसी के नाम पर यहाँ डाइग्नोस्टिक सेंटर चलाया जा रहा है, उन्होंने देश के कोने कोने में जाकर आध्यात्मिक अलख जगाई थी।

कार्यक्रम में अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश गुगलिया, संगठन मंत्री योगेश चौधरी, युवा गौरव महेन्द्र कोठारी, श्रेष्ठ कार्यकर्ता अशोक डूंगरवाल, दिनेश कोठारी, निर्मल गोखरू, राजसमंद टीपीएफ अध्यक्ष डॉ. विमल कावडिय़ा, भीलवाड़ा टीपीएफ अध्यक्ष एल.एल. सिंघवी, टीपीएफ पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भवन निर्माण संयोजक कपिल इंटोदिया, महासभा प्रतिनिधि पुखराज दक, रोशन सांखला, राजकुमार फत्तावत, जगजीवन चोर्डिया, कांतिलाल धाकड़, निर्मल जैन, नाथद्वारा नगर पालिका चैयरमेन एवं आयुक्त एवं मेवाड़ संभाग के अभातेयुप के सभी प्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नाथद्वारा सभा, तेयुप एवं महिला मंडल के कई कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

विकास परिषद् सदस्य पदमचंद पटावरी द्वारा उपस्थित जनसमूह को श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन एंव सेंटर का लोकार्पण जैन संस्कार विधि से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर नाथद्वारा परिषद् की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें 49 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। अंत में ट्रस्टी परिवार एंव सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। संचालन सभा के सुभाष सामोता एवं मुम्बई की दिव्या बोलिया ने किया। आभार की रस्म स्थानीय मंत्री तरुण सोनी ने अदा की। मुनि हर्षलाल स्वामी के उद्बोधन एवं मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags