गृहमंत्री के हाथों सज्जनगढ़ पैलेस रोड़ पैवरीकरण का शुभारंभ
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को उदयपुर के सज्जनगढ़ पैलेस रोड़ के पैवरीकरण कार्य का विविधवत शुभारंभ किया। नगर विकास प्रन्यास के माध्यम से 30 लाख रुपये की लागत से करीब सवा किलोमीटर लम्बी सड़क का पैवरीकरण कार्य होगा।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को उदयपुर के सज्जनगढ़ पैलेस रोड़ के पैवरीकरण कार्य का विविधवत शुभारंभ किया। नगर विकास प्रन्यास के माध्यम से 30 लाख रुपये की लागत से करीब सवा किलोमीटर लम्बी सड़क का पैवरीकरण कार्य होगा।
इस मौके पर श्री कटारिया ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर में विविध नवाचारों एवं समर्पित प्रयासों से सज्जनगढ़ क्षेत्र पर्यटकों के आवाजाही का प्रमुख केन्द्र बन चुका है जहां बीते वर्ष करीब साढ़े चार लाख पर्यटक भ्रमण के लिए पहुंचे। उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की कि वन विभाग, नगर निगम, यूआईटी सहित अन्य विभागों के विशेष प्रयासों से यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य का बेहतरीन रमणीक स्थल बनता जा रहा है। यहां आने के बाद पर्यटकों को सुखद अनुभूति होती है।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने बड़ी के जरिये सज्जनगढ़ क्षेत्र में जलापूर्ति की बात कही और कहा कि इससे अभयारण्य के साथ-साथ आमजन को भी पेयजल की सुलभता होगी। समारोह को नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी, डिप्टी मेयर लोकेश द्विवेदी, मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने भी संबोधित किया। स्वागत उप वन संरक्षक (वन्यजीव) टी. मोहनराज ने किया। समारोह में वन संरक्षक आईपीएस मथारू, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता सहित वन विभाग के अधिकारीगण व समाजसेवी मौजूद थे।
सज्जनगढ़ के लिए 1.5 करोड स्वीकृत
गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सज्जनगढ़ महल में प्रकृति व्याख्या केन्द्र के लिए 80 लाख तथा सज्जनगढ़ क्षेत्र में जनजाति सांस्कृतिक संग्रहालय के लिए 50 लाख की स्वीकृत जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जारी कर दी गई है।
सज्जनगढ़ से बीते वर्ष चार करोड़ की आय
मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि सज्जनगढ़ के प्रति पर्यटकों ने विशेष रूचि दर्ज कराते हुए बीते वर्ष साढ़े चार लाख पर्यटकों के प्रवेश से करीब चार करोड ़रुपये की आय अर्जित हुई। जिसमें 1 करोड रुपये बायलॉजिकल पार्क तथा सज्जनगढ़ महल से तीन करोड़ की राजस्व हुई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal