समता भवन का उद्घाटन
श्री वर्धमान साधुमार्गी स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में मयूरवन काम्पलेक्स, मेनारिया गेस्ट हाउस के पास, सेक्टर 4 में समता भवन का उद्घाटन, चिकित्सा सेवा एवं दानदाता सम्मान, उत्क्रान्ति महोत्सव व मेवाड़ क्षेत्रीय साधुमार्गी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
श्री वर्धमान साधुमार्गी स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में मयूरवन काम्पलेक्स, मेनारिया गेस्ट हाउस के पास, सेक्टर 4 में समता भवन का उद्घाटन, चिकित्सा सेवा एवं दानदाता सम्मान, उत्क्रान्ति महोत्सव व मेवाड़ क्षेत्रीय साधुमार्गी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
आयोजन के विशिष्ट अतिथि महापौर, उदयपुर नगर निगम श्री चन्द्र सिंह कोठारी थे। समता भवन के उद्घाटन कर्ता मुम्बई के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री राजेन्द्र चुन्नीलाल जी मेहता तथा समारोह गौरव साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर पिता श्री हुल्लास जी संचेती, रायपुर, महामंत्री श्री सम्पत राज जी रांका, मुम्बई, उपाध्यक्ष श्री सोमप्रकाश जी नाहटा, सूरत, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुखराज जी बोथरा, महिला समिति राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सुशीला जी सांखला मुम्बई, महामंत्री श्रीमती पुष्पा जी नाहटा, सूरत, उपाध्यक्षा श्रीमती बीना जी नाहर, ब्यावर, समता युवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री माणक जी बोथरा, बैगलोर, महामंत्री श्री रोशन लाल जी सांखला, दुर्ग, राष्ट्रीय मंत्री श्री पूनम चन्द जी भूरा, श्री मानक चन्द जी नाहर, श्री शान्तिलाल जी सरूपरिया, श्री ललित जी सिंघवी, समता युवा संघ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश जी कोठारी, महिला समिति प्रान्तीय अध्यक्षा श्रीमती उमराव जी दलाल थे। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विजय सिंह जी खमेसरा द्वारा की गई।
प्रातः समता भवन के भव्य उद्घाटन पश्चात् मुख्य समारोह में सर्वप्रथम श्री महेन्द्र जी मुकीम, रायपुर द्वारा परम श्रद्वेय आचार्य प्रवर 1008 श्री राम लाल जी म.सा. द्वारा प्रदत्त सामाजिक उत्क्रान्ति उद्बोधन पर अपनी प्रस्तुती देते हुए अनेकों उदाहरणों व अनुभवों के आधार पर समाज में फैली कुरीतियों की ओर सभी प्रतिभागियों का ध्यान आकृष्ट किया तथा निःसंकोच होकर उक्त कुरीतियों को छोड़ने का आह्वान किया।
श्री मुकीम के उद्बोधन से प्रभावित होकर उपस्थित प्रतिभागियों मे से 1000 प्रतिभागियों ने हाथों हाथ कुरीतियों को छोड़ने व बिना दिखावे व तड़क-भड़क के सादा सामाजिक व पारिवारीक जीवन जीने के संकल्प पत्र भरकर दिये। प्रतिभागियों में महिलाओं व बच्चों नें ब
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal