बुधवार को सन्त समागम एवं गुरूवार को सत्संग भवन का उदघाटन
निरंकारी मिशन ने, सदगुरू बाबा हरदेवसिंह महाराज के 6 फरवरी को उदयपुर आगमन के सम्बन्ध में आज झुलेलाल भवन शानितनगर में एक प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन किया जिसे सम्बोधित करते हुए स्थानीय शाखा संयोजक जीतसिंह निरंकारी ने बताया कि भुपालपुरा ग्राउण्ड में सांय 6 से 9 बजे तक विशाल निरंकारी सन्त समागम का आयोजन रखा गया है जिसे एकत्व के पर्व के रूप में मनाया जाएगा।
निरंकारी मिशन ने, सदगुरू बाबा हरदेवसिंह महाराज के 6 फरवरी को उदयपुर आगमन के सम्बन्ध में आज झुलेलाल भवन शानितनगर में एक प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन किया जिसे सम्बोधित करते हुए स्थानीय शाखा संयोजक जीतसिंह निरंकारी ने बताया कि भुपालपुरा ग्राउण्ड में सांय 6 से 9 बजे तक विशाल निरंकारी सन्त समागम का आयोजन रखा गया है जिसे एकत्व के पर्व के रूप में मनाया जाएगा।
एकत्व को महत्व प्रदान करने हेतु कल्याण यात्रा पर निकले सदगुरूदेव यहा आर्शीवचन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर उन्होनें बताया कि सदगुरूदेव गुरूवार 7 फरवरी को प्रात: 11 बजे चित्रकुट नगर, भुवाणा सिथत निरंकारी सत्संग भवन का उदघाटन करेंगे जहाँ भक्तों को पुन: सदगुरूदेव के दर्शनों का लाभ प्राप्त होगा।
तत्पश्चात यह कल्याण यात्रा अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी वहाँ भी सांय 6 से 9 बजे तक सन्त समागम होगा जिसमें उदयपुर से भी अनेको श्रद्धालू काफिले के साथ प्रस्थान करेंगे। इस प्रेस कान्फ्रेंस का संचालन हरीश नासा ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal