गुलाब बाग में शीतल जल मंदिर (प्याऊ) का उद्घाटन
खिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा आज गुलाब बाग के मुख
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा आज गुलाब बाग के मुख्य द्वार के पास शीतल जल मंदिर (प्याऊ) का उदघाटन किया गया। संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि प्याउ का उद्घाटन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारां किया गया। इस अवसर पर पक्षियों के लिए सभी सदस्यों द्वारा परिन्डे में भी लगाये गये। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रचण्ड गर्मी प्रारम्भ होने से शीतल जल मंदिर (प्याऊ) लगायी गई ताकि गुलाब बाग मे आने वाले पर्यटको एवं शहरवासी भ्रमण के समय ठंडे जल का आनन्द ले सके।
संस्थान प्रचार प्रसार मंत्री चेतन मुसलिया ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद कोठारी, महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार जुंसोत, प्रकोष्ठ संयोजक विकास किकावत, रिषभ डवारा, प्रकाश भंवरा, महावीरप्रसाद भाणावत एवं वरिष्ठजनों में गजेन्द्र सुरावत, ऋषभदेव, राजमल आवोत, एस.के. जैन, अम्बालाल वोरा, मांगीलाल हाथी व युवाओं में हंसमुख गनोडिया, रितेश सुरावत, अमित गनोडिया, हर्ष जैन, रोहित भाणावत, अशोक भादावत, अरूण लुणदिया, सी.पी. भोपावत, अशोक गोदडोत, आशा भादावत व महिला मोर्चा महामंत्री रचना कोठारी, कोषाध्यक्ष माधुरी मुसलिया एवं गणमान्य नागरिक व पर्यटक उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal