‘प्रतिरोध का सिनेमा’ फ़िल्म उत्सव का उदघाटन
द ग्रुप, जन संस्कृति मंच और उदयपुर फ़िल्म सोसायटी के तत्वावधान में आज आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभागार में "प्रतिरोध का सिनेमा" फ़िल्म उत्सव का उदघाटन हुआ।
द ग्रुप, जन संस्कृति मंच और उदयपुर फ़िल्म सोसायटी के तत्वावधान में आज आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभागार में “प्रतिरोध का सिनेमा” फ़िल्म उत्सव का उदघाटन हुआ।
उदयपुर फ़िल्म उत्सव के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, प्रतिरोध की फिल्में गहरे सवाल की तरह है, जिन्हें देखने और उन पर चर्चा करने की जरूरत है और सवाल पैदा करने वाले सिनेमा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
फीचर फिल्म निर्देशक बेला नेगी ने कहा कि, प्रतिरोध का सिनेमा मुख्य धारा के सिनेमा से बहुत आगे है और यह अपनी सार्थकता भी रखता है जिसके अनुसार व्यावसायिक सफलता को ही असली सफलता का पर्याय मानना एक बड़ी गलतफहमी है। मुंबई और दिल्ली जगहों पर उनकी फ़िल्म वितरकों के षडयंत्रों के कारण महज एक शो में चली है, इसके कारण उन्हें अपेक्षानुरूप दर्शक भी नहीं मिले।
फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम के दौरान 12:30 बजे से फिल्मो का दौर शुरू हुआ, जिसमे सुपर मेन ऑफ़ मालेगाव, ग्लास, प्रिटेंड रैनबो, केबिन मेन, दी अकरैस एट द ऑउल क्रिक ब्रिज, चेयरी टेल, नेबर्स, उस्ताद अल्लाउद्दीन खान, शिट, गाड़ी लोहरदगा मेल, जय भीम कोमरेट फिल्मे दिखाई गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal