राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा तीन क्लासरूम्स का हुआ उद्घाटन

राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा तीन क्लासरूम्स का हुआ उद्घाटन

राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा पहाड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 3 कक्षाकक्षों का आज उद्घाटन किया गया। टेबल के वरूण मुर्डिया ने बताया कि इस स्कूल में कुल 8 कक्षाकक्षों की जरूरत थी लेकिन उनके पास 5 ही कक्षाकक्ष उपलब्घ थे। 3 कक्षाकक्षों के अभाव में बच्चें बरामदे में बैठ कर अध्ययन करते थे। राउण्ड टेबल इण्डिया ने विद्यालय की जरूरत को समझ कर विद्यालय में तीन कक्षाकक्षों का निर्माण कराया है। इस प्रोजेक्ट के समन्वयक कपिल करणपुरिया व युद्धवीरसिंह शक्तावत थे।

 

राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा तीन क्लासरूम्स का हुआ उद्घाटन

राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा पहाड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 3 कक्षाकक्षों का आज उद्घाटन किया गया। टेबल के वरूण मुर्डिया ने बताया कि इस स्कूल में कुल 8 कक्षाकक्षों की जरूरत थी लेकिन उनके पास 5 ही कक्षाकक्ष उपलब्घ थे। 3 कक्षाकक्षों के अभाव में बच्चें बरामदे में बैठ कर अध्ययन करते थे। राउण्ड टेबल इण्डिया ने विद्यालय की जरूरत को समझ कर विद्यालय में तीन कक्षाकक्षों का निर्माण कराया है। इस प्रोजेक्ट के समन्वयक कपिल करणपुरिया व युद्धवीरसिंह शक्तावत थे।

कपिल करणपुरिया ने बताया कि विद्यालय में निर्धन छात्रों के अध्ययन के लिये निर्मित कराये गये उच्च गुणवत्तायुक्त कक्षाकक्षों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। युद्धवीरसिंह ने बताया कि तीन कक्षाकक्षों के ब्लाॅक तैयार हो गये है। उनकी दीवारों पर रंगरोगन हो चुका है। कक्षाकक्षों को कलात्मक रूप दिया जा रहा है ताकि बच्चों को उनसे प्रेरणा मिल सके। विद्यालय में शीघ्र ही फर्नीचर भी प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर एरिया चेयरमेन विमल जालान, एरिया वाइस चेयरमेन दीप्ति सिंघवी, एरिया प्रोजेक्ट कन्वीनर अंकित मिश्रा, अनन्जय जैन, शशांक सिंघवी, दीपेश कोठारी, कपिल करणपुरिया, हंजला इनायत, युद्धवीरसिंह, उत्कर्ष बक्षी, शबनम तोबवाला, समीना इनायत मौजूद थे। राउण्ड टेबल इण्डिया ने 1997 से अब तक देश में 2577 स्कूलों में 6189 कक्षाकक्षों का निर्माण कराया है। जिससे करीब 68 लाख बच्चें लाभान्वित हुए है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal