प्रशिक्षण केन्द्रों का उद्घाटन


प्रशिक्षण केन्द्रों का उद्घाटन

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर द्वारा संचालित किये जाने वाले चार प्रशिक्षण केन्द्रों का आज उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व कुरआन ख्वानी से कार्यक्रम की शुरूआत हुई और मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई।

 

प्रशिक्षण केन्द्रों का उद्घाटन

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर द्वारा संचालित किये जाने वाले चार प्रशिक्षण केन्द्रों का आज उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व कुरआन ख्वानी से कार्यक्रम की शुरूआत हुई और मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई।

सोसायटी के समन्वयक मोहम्म्द ईस्माइल ने बताया कि लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डॅा.खलील अगवानी के अथक प्रयासों से गरीब महिलाओं, युवतियों व गर्मी की छुट्टियां मना रहे बच्चों को ध्यान में रखते हुए सिलाई प्रशिक्षण, कम्प्यूटर, कुकींग, कोचिंग एंव हीना प्रशिक्षण केन्द्रों का आज दरखानवाड़ी हामी बिल्डिंग स्थित सोसायटी कार्यालय में में इनका उद्घाटन किया गया।

सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन समाजसेवी एंव उद्योगपति शब्बीर के. मुस्तफा, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का प्रापेर्टी डीलर शांतिलाल जैन, कुकींग प्रशिक्षण समाजसेविका नजमा मेवाफरोश, कोचिंग प्रशिक्षण केन्द्र का पार्षद मोहम्मद खलील, पार्षद मोहम्मद अयूब खान ने किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शब्बीर के. मुस्तफा ने कहा कि सोसायटी द्वारा गरीब महिलाओं व बच्चों के विकास एंव रोजगार के अवसर मुहैया कराया जाना एक सराहनीय कदम है।

शांतिलाल जैन ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के कार्य करने वाली ऐसी संस्थानों की वर्तमान में सख्त आवश्यकता है। इससे उनमें व उनके बच्चों में जागृति उत्पन्न हो सके।

इस अवसर पर हज्जन जन्नत बाई, मौलाना रिज़वान आशफाकी, यास्मीन मंसूरी, फराह शेख, अफरोज परवीन, अज़ीज खिलजी, तोकीर हुसैन हामी, सलीम रज़ा, सलीम अगवानी, जफर जिलानी, अमना खातुन, शौकत अली, शबिया खान, जुल्फिकार, कुरैशी, बब्दुल करीम दीवान, जाकिर शाह, जुल्फिकार अगवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags