वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक के दो नंदघरों का उद्घाटन


वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक के दो नंदघरों का उद्घाटन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने आज अजमेर संभाग में खानपुरा एवं परबतपुरा के दो नंदघरो का उद्घाटन किया। खानपुरा और परबतपुरा के नंदघरो में अब अन्य आंगनवाडी केन्द्रों की सुविधा के अलावा आधुनिक सुविधाएं जैसे मनोरंजक शिक्षा हेतु टीवी, शुद्ध पेयजल के लिये आरओ, बिजली हेतु सौलर पैनल, खिलौने एवं शौचालय का निर्माण किया गया है।

 
वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक के दो नंदघरों का उद्घाटन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने आज अजमेर संभाग में खानपुरा एवं परबतपुरा के दो नंदघरो का उद्घाटन किया। खानपुरा और परबतपुरा के नंदघरो में अब अन्य आंगनवाडी केन्द्रों की सुविधा के अलावा आधुनिक सुविधाएं जैसे मनोरंजक शिक्षा हेतु टीवी, शुद्ध पेयजल के लिये आरओ, बिजली हेतु सौलर पैनल, खिलौने एवं शौचालय का निर्माण किया गया है।

‘‘सरकार और वेदान्ता ने आधुनिक सुविधाओं युक्त नन्दघरों का निर्माण तो कर दिया है। अब स्थानीय लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे आगे आएं और इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने सभी माताओं का आव्हान किया कि अगर अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करती है और बच्चें उच्च शिक्षित प्राप्त कर लेते हैं तो उनके परिवार की अगली सात पीढि़यों का उदार हो जाता है। सार्वजनिक संपति की देखभाल करने पर जोर देते हुऐ, 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों से जोड़कर शालापूर्व शिक्षा का लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया’’ – ये विचार श्रीमती अनिता भदेल ने नन्दघरों के उद्घाटन के अवसर व्यक्त किये।

खानपुरा एवं परबतपुरा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र ’’नंदघर’’ का लोकार्पण किया गया, जिनका अजमेर विकास प्रधिकरण द्वारा जीर्णोदार करवाया गया और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था द्वारा इन केंद्रों पर ’’ख़ुशी’’ बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को बालसहज एवं सुविधाजनक बनाने के लिये आकर्षक चित्रकारी, सोलर सिस्टम, स्वच्छ पेयजल हेतु आर.ओ, बच्चों के लिये खिलौने आदि उपलब्ध करवाये गये।

वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक के दो नंदघरों का उद्घाटन

हिन्दुस्तान जिंक की सी.एस.आर. हेड श्रीमती नीलिमा खेतान ने नंदघर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोकार्पण समारोह में उपमहापौर श्री संपत सांखला, श्रीमति नीलिमा खेतान सी.एस.आर. हेड वेदांता ग्रुप, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति अनुपमा टेलर, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री नीतेश यादव, महिला पर्यवेक्षक स्थानीय पार्षद श्री रईस अहमद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनसमुदाय के लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नन्दघर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आई.सी.डी.एस. पंतनगर के 6 अधिकारियों ने भी भाग लिया।

हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि वेदान्ता द्वारा केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के साथ मिलकर देशभर में 4000 आंगनवाडी केन्द्रों को नंदघर का रूप दिया जा रहा है। ज्ञातव्य रहे कि वेदान्ता समूह वर्ल्ड क्लास संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे देश में अब तक तीन राज्यों में 100 से अधिक नंदघरों को निर्माण हो चुका है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags