गिर्वा ब्लॉक में दो नंदघरों का उद्घाटन एवं सराडा ब्लॉक के 318 आंगनवाड़ी केन्द्र ‘ख़ुशी‘ में शामिल
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने उदयपुर में रवॉं गॉंव में धावड़ीतलाई एवं रवॉं नंदघरो का उद्घाटन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी एवं महत्वपूर्ण है इंसान को इंसान बनाना। उन्होंने बताया कि विगत 2-3 वर्षों में आंगनवाड़ी केन्द्रों में महत्वपूर्ण बदलाव आया है स्थानीय लोग तथा पेरेंटस आगंनवाडी केन्द्रों की
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने उदयपुर में रवॉं गॉंव में धावड़ीतलाई एवं रवॉं नंदघरो का उद्घाटन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी एवं महत्वपूर्ण है इंसान को इंसान बनाना। उन्होंने बताया कि विगत 2-3 वर्षों में आंगनवाड़ी केन्द्रों में महत्वपूर्ण बदलाव आया है स्थानीय लोग तथा पेरेंटस आगंनवाडी केन्द्रों की मूलभूत सुविधाएं देखे और अपने नौनिहालों को शिक्षा के लिए ‘ख़ुशी’ आंगनवाड़ी केन्द्र जरूर भेजे। आंगनवाड़ी केन्द्र में शिक्षा के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी मिलता है जिससे बच्चे कुपोषण से मुक्त होंगे और स्वस्थ रहेंगे। ग्रामीण बच्चों के विकास के लिए सुविधाएं युक्त ‘ख़ुशी’ आंगनवाड़ी केन्द्र उपलब्ध कराने के लिए वेदान्ता-हिन्दुस्तान जिंक का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का आव्हान किया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों की सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं तथा माताएं अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा जरूर दिलाये। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जोर देकर कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यशोदा बनकर बच्चों की बालकृष्ण की तरह देखभाल करें तथा सुनिष्चित करें कि बच्चें नियमित केन्द्र पर आये। उन्होंने बताया कि सरकार आंगनवाड़ी केन्द्रों को नंदघर में कनवर्ट करना चाहती हैं जिससे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके।
इस अवसर पर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वेदान्ता-हिन्दुस्तान जिंक के बहुत-बहुत आभारी जिन्होंने गिर्वा पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाओं युक्त ‘ख़ुशी’ नंदघर आंगनवाड़ी केन्द्र उपलब्ध कराये हैं। इन सुविधाओं से निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के बच्चों का विकास होगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चे प्रेरित होकर शिक्षा के लिए नंदघर केन्द्रों पर आएंगे और शिक्षित होकर आगे बढेंगे। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बताया कि विद्यालयों में शिक्षा स्तर में पर्याप्त सुधार आया है। उन्होंने स्वयं ने भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को हवाई यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया है।
हिन्दुस्तान जिंक की सी.एस.आर. हेड श्रीमती नीलिमा खेतान ने नंदघर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोकार्पण समारोह में जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल, गिर्वा पंचायत समिति के प्रधान तख्त सिंह शक्तावत तथा हिन्दुस्तान जिंक मजदूर संघ के महामंत्री लालू राम ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा हिन्दुस्तान जिंक की पहल को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर सरंपच पार्वती मीणा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती तरूण सुराणा, गिर्वा पंचायत समिति के विकास अधिकारी, सेवा मंदिर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रियंका, हिन्दुस्तान जि़ंक के सीएसआर अधिकारी, सेवा मंदिर के प्रतिनिधि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनसमुदाय के लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्तान जिंक की ’’ख़ुशी‘‘ परियोजना के तहत सराडा ब्लॉक के 318 आंगनवाडी केन्द्रों को शामिल करने हेतु चावण्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि सभी सराड़ा ब्लॉक के आंगनवाड़ी केन्द्रों को ‘ख़ुशी’ परियोजना से जुड़ने से यहां के ग्रामीण बच्चें लाभान्वित होंगे और इसी कार्यक्रम की वजह से आपसे मिलने का अवसर मिला है। हम आशा करते हैं कि गिर्वा ब्लॉक की तरह सराड़ा ब्लॉक में भी नंदघर योजना को क्रिन्यान्वित किया जाए। उदयपुर के सराडा ब्लॉक के इन आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुदृढ बनाने के लिये हिन्दुस्तान जिंक ने सेवा मंदिर को अनुबंधित किया है। इस अवसर पर जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल, सलूम्बर के विधायक अमृत लाल मीणा, सराड़ा पंचायत समिति के प्रधान मोहन खराड़ी, सराड़ा के तहसीलदार एवं सराड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी, हिन्दुस्तान जिंक एवं सेवा मंदिर के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य रहे कि गिर्वा ब्लॉक के धावड़ीतलाई एवं रवॉं के नंदघरो में अब अन्य आंगनवाडी केन्द्रों की सुविधा के अलावा आधुनिक सुविधाएं जैसे मनोरंजक शिक्षा हेतु टीवी, पंखे, शुद्ध पेयजल के लिये आरओ, बिजली हेतु सौलर पैनल, खिलौने एवं शौचालय का निर्माण किया गया है।
इन दोनो नंदघरों में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं राजस्थान सरकार द्वारा इन केंद्रों पर ’’ख़ुशी’’ बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को बालसहज एवं सुविधाजनक बनाने के लिये आकर्षक चित्रकारी, सोलर सिस्टम, स्वच्छ पेयजल हेतु आर.ओ, बच्चों के लिये खिलौने आदि उपलब्ध करवाये गये।
उदयपुर में इन केन्द्रो के साथ ही अब तक 20 नंदघरों को निर्माण कराया जा चूका है एवं 100 नंदघरों का कार्य प्रगति पर है।
उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक ने राजस्थान सरकार से उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़, भीलवाडा एवं अजमेर जिलों की 3089 आंगनवाडियों के 6 वर्ष से कम की आयु के ग्रामीण बच्चों को आवष्यक सुविधाएं देने के लिए गोद लिया।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन एवं ख़ुशी अभियान के फाउण्डर पवन कौशिक ने बताया कि ’’ख़ुशी’’ अभियान के माध्यम से ना सिर्फ हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा व पोषाहार में परिवर्तन ला रहा है बल्कि वंचित बच्चों के प्रति संपूर्ण भारत में जागरूकता भी ला रहा है। वहीं वेदान्ता द्वारा केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के साथ मिलकर देषभर में 4000 आंगनवाड़ी केन्द्रों को नंदघर का रूप दिया जा रहा है।
पवन कौशिक ने बताया कि वेदान्ता ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल जी का लक्ष्य है कि भारत में कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे तथा 6 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों को सुपोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध हो।’’
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal