दो दिवसीय पासपोर्ट शिविर का शुभारंभ


दो दिवसीय पासपोर्ट शिविर का शुभारंभ

आमजनों को पासपोर्ट बनवाने में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को उदयपुर के सूचना केन्द्र में दो दिवसीय पासपोर्ट शिविर का शुभांरभ उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के मुख्यातिथ्य में हुआ।

 

दो दिवसीय पासपोर्ट शिविर का शुभारंभ

आमजनों को पासपोर्ट बनवाने में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को उदयपुर के सूचना केन्द्र में दो दिवसीय पासपोर्ट शिविर का शुभांरभ उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के मुख्यातिथ्य में हुआ।

मीणा ने उदयपुर जोन के लिए इस पासपोर्ट कैम्प को एक सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न विद्यार्थी, हजयात्री एवं खाड़ी देशो में कार्य करने हेतु जाने वाले कुशल नागरिकों को विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है, इसके लिए सरकार द्वारा इस प्रकार के कैम्प लगाकर पासपोर्ट प्रक्रिया को पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है।

उदयपुर संभाग में जनजाति बाहुल्य होने के कारण पासपोर्ट के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और पासपोर्ट की महती आवश्यकता को देखते हुए इस प्रकार के शिविर का आयोजन एक सराहनीय कार्य है। सांसद मीणा ने इस अवसर पर आश्वस्त किया कि पासपोर्ट की अधिकता को देखते हुए उदयपुर संभाग के लिए पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित किया जाये इसके लिए वे प्रयासरत है। उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार जताया।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जेफ ने सांसद अर्जुनलाल मीणा का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा अतिथियों एवं आमजन को पासपोर्ट शिविर की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर इंडियन फोरेन सर्विस की दीप्ति जारवाल, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि शिविर में दो दिनों की अवधि में कुल 300 पासपोर्ट बनाए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन के.एस.चौहान ने किया।

पासपोर्ट प्रक्रिया से रू-ब-रू हुए सांसद

कार्यक्रम शुभारंभ के पश्चात सांसद मीणा ने पासपोर्ट व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पासपोर्ट के लिए आए प्रथम आवेदक वरिष्ठ जन श्री चतर सिंह की पासपोर्ट प्रक्रिया पूर्ण होने तक समस्त गतिविधियों का अवलोकन किया।

आज भी बनेंगे पासपोर्ट

जेफ ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में रविवार को उन्हीं अभ्यर्थियों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे जिन्होंने 26 नवम्बर को ऑनलाईन आवेदन कर लिया है और जिन्हें उदयपुर के लिए ऑनलाईन अपोईंटमेंट भी दिया जा चुका है।

उन्होंने अन्य अभ्यर्थियों को यहां नहीं आने का आग्रह किया है। यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग की सुविधा लवकुश इंडोर स्टेडियम के सामने स्थित मैदान पर की गई है।

वंचित अभ्यर्थी 5 को कर सकते हैं आवेदन

जेफ ने बताया कि पासपोर्ट के दो दिवसीय कैम्प में रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे अभ्यर्थी 6 दिसम्बर को जयपुर, जोधपुर व सीकर में लगने वाले कैम्प में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 6 दिसम्बर को कुल 1500 आवेदन माँगें गए हैं जिसके अन्तर्गत जयपुर के लिए 700, जोधपुर के लिए 500 और सीकर के लिए 300 आवेदन शामिल है।

इस हेतु अभ्यर्थियों को 5 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags