उदयपुर पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन
उदयपुर के बहुप्रतिक्षित महाराणा प्रताप पासपोर्ट लघु सेवा केन्द्र का आज शुकवार को केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्
उदयपुर के बहुप्रतिक्षित महाराणा प्रताप पासपोर्ट लघु सेवा केन्द्र का आज शुकवार को केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री डॉ.जनरल वी.के.सिंह ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी.जोशी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, यूआईटी चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली, महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल ट्रस्ट के अरविंद सिंह मेवाड़, विदेश सचिव डी.एम.मूले व क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ आदि मौजूद थे।
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि उदयपुर में पासपोर्ट लघु सेवा केन्द्र खुलने का मतलब यह नहीं है कि यह छोटा है बल्कि यहां वे सभी सुविधाएं होगी जो पीएसके में है, जनता के पासपोर्ट यहीं बनाए जाएंगें। अब शीघ्र ही पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र सेवा प्रत्येक जिला स्तर पर शुरू की जाएगी ताकि लोगों को जिले से बाहर नहीं जाना पड़े। पासपोर्ट निर्माण को इतना सरलीकरण कर दिया कि अब आप अपने मोबाइल, ई-मित्र या घर बैठे ही फीस जमा करवा कर अप्वाइंमेंट ले सकते है।
राज्यमंत्री सिंह ने उद्घाटन समारोह में कहा कि मेवाड़ से जो छीनता है जनता उसे छीन लेती है, पासपोर्ट कार्यालय यहां से गया हमने इसे वापस लौटाया है। दो माह पहले यह भवन बनकर तैयार था, हम चाहते थे कि उद्घाटन में वे सब लोग शामिल हो जिनका इसमें योगदान था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal