geetanjali-udaipurtimes

गीतांजली मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा में नई तकनीकी पहल

वर्चुअल डिसेक्शन टेबल का उद्घाटन
 
 | 

उदयपुर 2 जनवरी 2026। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (GMCH), उदयपुर के एनाटॉमी विभाग में आज दिनांक 2 जनवरी 2026 को अत्याधुनिक वर्चुअल डिसेक्शन टेबल (Virtual Dissection Table-VDT) का शुभारंभ किया गया। इस अत्याधुनिक तकनीक का उद्घाटन गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने किया। 

वर्चुअल डिसेक्शन टेबल एक अत्याधुनिक 3D इंटरएक्टिव तकनीक है, जिसके माध्यम से मेडिकल छात्र मानव शरीर रचना को गहराई से समझ सकेंगे। यह नवीन तकनीक स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) छात्रों एवं सर्जिकल टीम के लिए शिक्षण अनुभव को और अधिक प्रभावी बनाएगी तथा मानव शरीर की संरचना को बेहतर तरीके से समझने में सहायक सिद्ध होगी।

GMCH

इस अवसर पर अंकित अग्रवाल ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा शिक्षा में तकनीक का समावेश अत्यंत आवश्यक है। वर्चुअल डिसेक्शन टेबल एनाटॉमी विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे विद्यार्थियों को हैंड्स-ऑन अनुभव प्राप्त होगा और मानव शरीर रचना की गहन एवं व्यावहारिक समझ विकसित होगी।

इस अवसर पर कुलपति डॉ. राकेश कुमार व्यास, वाइस प्रेसिडेंट-सीए संदीप कुणावत, डीन-डॉ. संगीता गुप्ता सहित गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के अनेक वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस नई सुविधा के शुभारंभ से गीतांजली मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक और सशक्त कदम आगे बढ़ा रहा है।

#GeetanjaliMedicalCollege #GMCHUdaipur #VirtualDissectionTable #MedicalEducation #UdaipurNews #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial  #RajasthanMedical #AnatomyLearning #HealthcareEducation #UdaipurMedicalCollege
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal