बेटियों का घर बसाने के प्रति आमजन का बढ़ा रुझान
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के द्वारा आगामी 10 दिसंबर को आयोजित किये जाने वाले सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मेलन का आज सोसायटी क कार्यालय में पोस्टर किया गया।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के द्वारा आगामी 10 दिसंबर को आयोजित किये जाने वाले सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मेलन का आज सोसायटी क कार्यालय में पोस्टर किया गया।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिये रजिस्ट्रेशन जोर शोर से किये जा रहे है। आज आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, ओबीसी मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष आर.एस.माली, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नारायणसिंह ने तीसरे सामूहिक शादी सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर भट्ट ने सोसायटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के कथन सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए सोसायटीे सभी समाज और धर्मो को एक मंच पर विवाह के बन्धन में बाँधकर एक सराहनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होेंने आश्वासन दिया कि जो भी सोसायटी को सम्भावित सहायता की आवश्यकता होगी पार्टी द्वारा दी जाएगी।
डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि पोस्टर विमोचन से सभी समाज में एक सन्देश जाएगा और सभी धर्मो के परिवार अपनी बेटियों के घर बसाने और सस्ते में शादी करवाने के लिए सामूहिक सम्मेलन में शादी करवाएंगे। सोसायटी संयोजक साईना बानो ने बताया कि शहर और गांवों का दौरा किया जाएगा और टीम पूरी मेहनत कर के 51 जोड़े का लक्ष्य पूरा कर के एक दुल्हन का लॉटरी द्वारा एक कमरा किचन बाथरूम का फ्लैट दिया जाएगा। दूसरे पुरूस्कार स्वरूप एक मोटरसाईकल, तृतीय पुरूस्कार के रूप में 5 साईकिल दी जाएगी। डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि जल्द ही सिलाई, मेहंदी ,कोचिंग, बेसिक कम्प्यूटर कक्षाएँ शुरू की जाएंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal