फैशन डिजाइनिंग में बढ़ता कैरियर का ग्राफ


फैशन डिजाइनिंग में बढ़ता कैरियर का ग्राफ

आज के इस भौतिकवादी इलेक्ट्रॉनिकी युग में फैशन डिजाइनिंग ने युवाओं में अपना खासा स्थान बनाया है। आज कई युवा इस क्षेत्र में अपना कैरियर तलाश रहे हैं। हमें यह बताते हुए गर्व है कि 25 हजार से अधिक युवा आईएनआईएफडी के माध्यम से इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे हैं।

 
फैशन डिजाइनिंग में बढ़ता कैरियर का ग्राफ

आज के इस भौतिकवादी इलेक्ट्रॉनिकी युग में फैशन डिजाइनिंग ने युवाओं में अपना खासा स्थान बनाया है। आज कई युवा इस क्षेत्र में अपना कैरियर तलाश रहे हैं। हमें यह बताते हुए गर्व है कि 25 हजार से अधिक युवा आईएनआईएफडी के माध्यम से इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे हैं।

ये विचार इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल खोसला ने व्यक्त किए। वे अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सेवाश्रम ओवरब्रिज स्थित होटल द फर्न रेजीडेंसी में आयोजित ब्रेकअप टू मेकअप कार्यशाला में इससे पहले छात्र-छात्राओं को वैश्विक स्तर पर अपना स्थान बनाने के गुर सिखाए।

फैशन डिजाइनिंग में बढ़ता कैरियर का ग्राफ

खोसला का कहना था कि हमारा इंस्टीट्यूट पिछले 23 सालों से विश्व के 11 देशों में अपनी सौ से अधिक शाखाओं के माध्यम से स्टुडेंट्स तैयार कर रहा है। प्रतिवर्ष करीब 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं फैशन डिजाइनिंग में हमारे माध्यम से अपना कैरियर बनाने में सफल हो रहे हैं। खोसला ने कार्यशाला में फैशन से जुड़ी नई तकनीकें तथा गुर सिखाए जो इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए नींव की ईंट के समान कार्य करेंगे।

इंस्टीट्यूट के निदेशक अरूण माण्डोत ने बताया कि 14 मई को इंस्टीट्यूट की ओर से 14 मई को होने वाले किड्स फैशन शो के किड्स गारमेंट्स की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। उन्होंने बताया कि आईएनआईएफडी ने फैशन जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन कर फैशन जगत में नए आयाम खड़े कर दिए हैं जिससे इसने न सिर्फ भारत में बल्कि सम्पूर्ण विश्व में अपना मुकाम हासिल किया है।

फैशन डिजाइनिंग में बढ़ता कैरियर का ग्राफ

इंस्टीट्यूट के निदेशक मनिल मेहता ने बताया कि आईएनआईएफडी विश्व के प्रख्यात इंटीरियर एवं फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में से एक है। इंस्टीट्यूट की उदयपुर ब्रांच हेड प्राची मेहता ने खोसला के बारे में बताया कि फैशन जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों में एक खोसला ने अपने विद्यार्थियों को लक्मै फैशन वीक भारत से लेकर लंदन फैशन वीक लंदन में अपना हुनर प्रदर्शित करने का मौका उपलब्ध कराया है। खोसला के अथक प्रयासों से ही आईएनआईएफडी लंदन स्कूल ऑफ टेªड लंदन और दी इंस्टीट्यूट मोडा बर्गो मिलान (इटली) से सम्बद्ध हो चुका है।

फैशन डिजाइनिंग में बढ़ता कैरियर का ग्राफ

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags